ü Business Entity Concept
ü Money Measurement Concept
ü Going Concern Concept
ü Accounting Period Concept
ü Accounting Cost Concept
ü Dual Aspect Concept
ü Matching Concept
ü Realization Concept
ü Accrual Concept
Accrual Concept in Hindi -
Type of Accrual Concepts - Main Type of Accrual Concept in accounting concepts.
1. Outstanding expenses in Hindi -
आउटस्टैंडिंग एक्सपेंस है वह खर्चे होते हैं जो किसी फाइनेंशियर मैं किए जाते हैं परंतु उसी फाइनेंस नियर मैं उनका भुगतान नहीं किया जाता अतः अर्थ जिस साल में खर्चा बुक करते हैं उसी साल में उसका भुगतान नहीं हुआ हो तो उसे हम आउटस्टैंडिंग एक्सपेंसेस कहेंगे जैसे किसी एंप्लॉय 21 22 में कंपनी में नौकरी की लेकिन उस की सैलरी 2021- 22 में नहीं दी गई तो 2000 किस 22 के रिकॉर्ड में उस सैलरी को आउटस्टैंडिंग एक्सपेंस इसमें दिखाएंगे
Outstanding Expenses को Profit and Loss accounts और बैलेंस शीट में दिखाते हैं
1.P&L A/c - in expenses (Dr site)
2.Balance Sheet के Liabilities Site
What is Last Date Of Income tax Return
How to make entry of Outstanding Expenses in Books & Tally
Entry of Outstanding expenses in tally
Expenses A/c Dr *****
To Outstanding Expenses A/c ****
Computer running slow How to increase
2. Prepaid Expenses in hindi-
ऐसे करते हैं जो किसी फाइनेंशयल ईयर मैं किसी नेक्स्ट ईयर के लिए इस फाइनैंशल इयर में भुगतान कर दिए जाते हैं परंतु यह खर्चे अगले साल का है इसलिए इस साल उसको हम प्रीपेड एक्सपेंस एस में दिखाएंगे
जैसे कि किसी एंप्लॉय को इस फाइनेंस नियर में अगले साल के लिए इस साल मे एडवांस पैमेंट कर दिया गया हो तो उसे हम prepaid Expencess बोलेंगे।
1.जिसे बैलेंस शीट के Assets साइड मे दिखाएंगे।
2. p&L के Dr से इस खर्चे को less करेंगे कम कर देंगे।
How to make entry of Prepaid Expenses in Books & Tally
Entry of prepaid Expenses in books
Prepaid Expenses Dr ****
To Expenses Cr ****
income टैक्स की लास्ट डेट क्या है कंपनी और अन्य सभी
3.Accured Income in Hindi -
एक्रूड इनकम वह इनकम होती है जो चालू कितने बरस में कमाल ही जाती है लेकिन चालू वित्त वर्ष में उसका पेमेंट नहीं आया
ऐसी इनकम जिसे चालू वित्त वर्ष में कमाल ही गई हो लेकिन चालू वित्त वर्ष में उसका भुगतान नहीं हुआ उसे एक्रूड इनकम कहते हैंl
एक्रूड इनकम को प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट में क्रेडिट साइड इनकम में दिखाएंगे और बैलेंस शीट में इसे एसेट साइड में दिखाएंगे
How to make entry of Accrued income in Books & Tally
Entry of accrued income in books
Accrued Income Dr ****
To Income Cr ****
4.Unearned Income in hindi
इनकम से तात्पर्य उस इनकम से है जो जो अभी कमाया नहीं गया हो लेकिन उसके लिए एडवांस में पेमेंट आ गया हो अर्थात इनकम नहीं हुई परंतु उसकी पेमेंट आ गई हो जैसे कि एडवांस कमीशन एडवांस रेंट इत्यादि
इसे बैलेंस शीट के डायबिटीज साइड में दिखाएंगे
पैनल अकाउंट के कडिट साइज इनकम में से इसे लेस करेंगे और इनकम को कम कर देंगे
How to make entry of unearned income in Books & tally
Entry of unearned Income in tally & Books
Income A/c Dr **********
To unearned a/c Cr **********
0 टिप्पणियाँ