कंपनी लेखा चौथा संशोधन 2022 -
अब लेना होगा सभी कंपनियों को दैनिक बैकअप कंपनी अधिनियम के अनुसार बुक कीपिंग का दैनिक बैकअप लेना आवश्यक है
companies (accounts) amendment rules 2022 (csr-2): MCA notification
Companies (Accounts) Fourth Amendment Rules, 2022 MCA
एमसीए अधिनियम सूचना दिनांक- 5 अगस्त 2022 को यह नया नियम लागू किया गया है कंपनी लेखा चौथा संशोधन-4TH
के तहत भारत व् भारत के बाहर सहित सभी कंपनियों को जिनका लेखा या बुक्कीपिंग खिताबों और इलेक्ट्रॉनिक
आधार पर किया जा रहा है उनका Daily Backup लेना आवश्यक है इलेक्ट्रॉनिक आधार पर लेखांकन के लिए भारत
के किसी भी सर्वर में डाटा रखना अनिवार्य है और daily backup लिया जाना आवश्यक है I
इसके साथ कंपनी लेखा नियम -3 में बताया गया है इलेक्ट्रॉनिक आधार लेखा प्रणाली के तरीके-
- कंपनी वित्तय विवरण दाखिल करते समय वार्षिक आधार पर रजिस्ट्रार को सूचित करेगी
- सेवा प्रदाता का नाम
- सर्विस प्रोवाइडर के इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस )आई पि एड्रेस
- सेवा प्रदाता का एड्रेस जहा लागु होता है
- ऐसा पता जहा सेवा प्रदाता द्वारा प्रदान किया जाता है
अगर सेवा प्रदाता भारत से बाहर स्थित है तो भारत में कागजो और डाटा का संरक्षित करने वाले व्यक्ति का नाम और पत्ता
चाहे टैली या बिजी या और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक मोड में रखा जाता हो या भारत या भारत से बाहर स्थित हो सभी
को भारत में भौतिक रूप से स्थित सर्वरों में दैनिक बैकअप बनाये रखना होगा
0 टिप्पणियाँ