टैली प्राइम में कंपनी कैसे क्रिएट होती है कैसे सेटिंग करते है / How to Create New Company in Tally Prime with GSTIN Setting

How to Create New Company in 
Tally Prime With GST

टैली प्राइम में नई कंपनी कैसे क्रिएट करते है आये जानते है -

दोस्तों एक अकाउंटेंट के लिए  ये जानना बहुते जरुरी है की एक नई कंपनी कब और कैसे क्रेता करते है तो एक नई कंपनी क्रेता करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस के अनुसार क्रिएट करना है  पहले हम जानते है की एक कंपनी क्यों क्रिएट करते है तो इसके वजह हो सकती है 

1. जब की कंपनी या फर्म का इनकारपोरेशन होता है या बनती है या अस्तित्व में आती है

2. जब कंपनी का फाइनेंसियल ईयर चेंज होता है यानि 1 अप्रैल में ( वैसे आप एक कंपनी में भी काम कर सकते हो पर डाटा को या डाटा स्प्लिट करके भी कर सकते हो। पर कभी सीस्टम में कोई बड़ा बदलाव होता है तो नई कंपनी क्रिएट करना होता है


Create A Company Step by Step 

Step 1.प्राइम में नई कंपनी क्रिएट करने  के लिए आपको F3 या करके या टैली होम पर आपको क्रिएट कंपनी का ऑप्शन दिख जायेगा स्क्रीन शार्ट में देखे

टैली प्राइम के शार्ट-की के लिए यहाँ क्लिक करे

Create a new Company


आगे बढ़ने से पहले पेज को फॉलो और सब्सक्राइब करे और अकाउंट से संधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए  कमेंट बॉक्स में कमेंट करे


उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जैसे  आपकी कंपनी या फर्म की डिटेल सावधानी पूर्वक भरनी है

Company Name

Company Address

Company state

Company country

Pin code

Contact details

Mail id

Website or

Currency and financial year

(कंपनी एक्ट में कंपनी के फाइनेंसियल ईयर  1अप्रैल से 31 मार्च होता है)

 

इसके बाद इस पेज को सेव कर ले सेव के लिए शार्ट कट के Ctrl + A  होता है (टैली प्राइम के शार्ट-की के लिए यहाँ क्लिक करे)  या एंटर से भी कर सकते है

Ceate a company in Tally prime with gst


Step 2. इसके बाद आपकी कंपनी क्रिएट हो गयी लेकिन अब आपको कंपनी की सेटिंग फीचर करने है और GST की डेटल देनी है

#एकाउंटिंग में दोनों में YES करना है अगर आप एकाउंट्स के साथ #इन्वेंटरी भी मेन्टेन करते है तो वह पर भी दोनों में YES करना है #TAXATION में GST में YES करना है जिसके बाद एक पॉप उप विंडो ओपन होगी

टैली प्राइम में और अधिक फीचर और सेटिंग के लिए यहाँ क्लिक करे



Company gstin Setup

                              


Step 3. जिमे आपको GST की जानकारी देनी है जैसे की GSTIN NUMBER ,आप RETURN-QUATERLY/MONTHLY करके हो , GST रेट, और EWAYबिल की जानकारी(50000 RS से अधिक के वैल्यू पर बनता है SALE/PURCHASE) E-way  बिल के बारे में अधिक जाने क्लिक

 

Company GSTIN setting



Step 4. अगर आप GST रेट में YES करते हो तो इस प्रकार से सेटिंग करना आपको IGST की रेट और ऊपर टैक्स का प्रकार लेना है

How to Create New Company in Tally Prime with GSTIN Setting


How to Create New Company in Tally Prime with GSTIN Setting-2


Step 5.इसके बाद आपकी कंपनी प्रॉपर क्रिएट हो गयी है आप आप इसमें कार्य कर सकते है लेकिन उस से पहले आपको हेड क्रिएट करना होता ह।




How to Create New Company in Tally Prime with GSTIN Setting


Next





आपको ये पोस्ट और ये जानकारी किसी लगी  कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही ऑफर जानने के लिए साइट को निचे Bell आइकॉन प्रेस करके सब्सक्राइब कर ले 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ