TDS का पेमेंट कब करते है ओर टीडीएस का पेमेंट कैसे करते है? Return कब होती है? How to Make Payment of TDS and Last Date of payment and TDS Return Step by Step पूरी जानकारी (With Picture)

What is TDS, Last Date of payment, How to Pay TDS
(टीडीएस क्या है अब पेमेंट करते है और टीडीएस का पेमेंट और) (Return कैसे करते है पूरी जानकारी)

टीडीएस क्या होता है? ( What is TDS in Hindi)

 
टीडीएस का फुल फॉर्म - Tax Deduction At Source (टैक्स डिडक्शन  at सोर्स ) टीडीएस का हिंदी अर्थ सोर्स पर काटने वाला टैक्स है 

जिससे टैक्स काट कर Government को जमा करवाता है, सरकार हम से 2 तरह के टैक्स लेती है Direct Taxes(डायरेक्ट टैक्स ) और Indirect Taxes

Direct Tax and Indirect TDS Different 

डायरेक्ट टैक्स में GST और Income टैक्स आते है जबकि टीडीएस Indirect टैक्स में आता है जो हमारे इनकम सोर्स पर काट लिया जाता है और सरकार को जमा करा दिया जाता है जिसे टैक्स में चोरी नहीं हो पाती है और आसान भाषा में कहु तो आपकी इनकम का वो भाग तो आपको प्रदान करने वाली संस्था आपकी इनकम में काटकर सरकार को जमा करवाती है ये आपकी इनकम के सोर्स की प्रकृति के अनुसार प्रतिशत % में कटा जाता है 

टीडीएस के सक्शन जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 

टीडीएस का पेमेंट कब करते है? (Tds Payment Date?)


टीडीएस के पेमेंट अगले महीने की सात तारिक को किया जाता है मतलब मई महीने के लिए 7 जून तक पेमेंट करना होता है, जून का पेमेंट 7 जुलाई तक करना होता है लेकिन मार्च महीने का टीडीएस आप 30 अप्रैल तक पेमेंट कर सकते हो क्युकी financial year ईयर की Closing में को एडजस्टमेंट हो तो आप कर सको I एक CA कैसे एडजस्टमेंट करता है अभी जाने 


टीडीएस का पेमेंट कैसे करते है? (How to Pay Tds in Hindi)


आये अब जानते है की टीडीएस की डेट तक कैसे पेमेंट करते है टीडीएस का पेमेंट कैसे किया जाता है ? एक- एक जानकारी के साथ स्टेप टु स्टेप बताने वाली हु 

How to pay TDS online Step by Step

Step-1.टीडीएस का पेमेंट के लिए सबसे पहले आप आपके एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर से पिछले महीने का डाटा या जो टीडीएस अपने DEDUCT किता है उसका डाटा निकाल ले और 


Step-2.उसके बाद आप दिए गए लिंक से या GOOGLE पर TDS PAYMENT SEARCH करे e-Payment for TIN पर जाना है और यही से हमारा टीडीएस पेमेंट होगा टीडीएस का नए तरीके से पेमेंट कैसे करे अभी जाने -


Step-3 उसके बाद आपको टीडीएस / टीसीएस / CHALLAN NO./ITNS 281 पर क्लिक करना है (PROCEED करना होता है ) अब निचे दिए गए अनुसार पेज ओपन हो जायेगा -



TDS Payment



Step-4 यहाँ आपको निम्न जानकारी भरनी होती है जैसे की -

  • TAX APPLICABLE - COMPANY / OTHER THEN COMPANY
  • TYPE OF PAYMENT -(200)/(400)
  • NATURE OF PAYMENT - SELECT UNDER SECTION 
  • MODE OF PAYMENT - NETBANKING/DEBIT CARD USE ONE
  • YOUR PAN NUMBER
  • Assessment Year
  • CITY
  • STATE
  • PINCODE
  • CAPTCHA CODE 
उपरोक्त जानकारी सही से भरने के बाद PROCEED कर दे -


अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे अपने जो डिटेल टाइप करी है उसको एक बार कन्फर्म करना है की अपने जानकारी सही से भरी है की नहीं जैसे TAN नंबर assessment years सेक्शन आदि 
आपके सामने CONFIRMATON पेज ओपन होता स्क्रीन शार्ट के अनुसार  -



TDS Challan Payment



Step-5 जिसमे I AGREE करके SUBMIT TO BANK कर दे जिससे से ये डिटेल चालान Generate होके पेमेंट के लिए आपके बैंक को भेज दिया जाता है जहा से आपको नेटबैंकिंग या
डेबिट क्रेडिट कार्ड से एक चालान का पेमेंट कर सकते हो 


Step-6 
यहाँ अब आपको आपके बैंक से पेमेंट करना होता है आप अपने लॉगिन ID या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से उस टीडीएस का पेमेंट कर दे और उसके बाद जो चालान स्लिप है उसक प्रिंट आउट ले -ले या आप ऐसे सिस्टम में सेव कर ले ये चालान आपको टीडीएस Return करते समय काम आएगा 



👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔😎🙋  By e-Accounting


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ