What is meaning of Bank Accounts in Hindi ? How Many Type Of Bank Accounts in India ?तो आए जानते हैं बैंक के बारे आसान भाषा में बताने वाली हूं पूरी जानकारी by Hindi Accounting

About Bank Accounts Full Details in Hindi

बैंक की जरुरी क्यों और आवश्यक है  सभी के लिए ?- 

में आपकी दोस्त संजना आपका e-accountant में दिल से स्वागत करती हु आज हम बात करने वाले हैं बैंक क्या होता है? और बैंक प्रकार और कोनसा अकाउंट ओपन कारंवा चाइये  कोनसा नहीं और अकाउंट कैसे ओपन करवाते है सभी जानकारी बहुत सरल भाषा में-
हर इंसान के लिए बैंक जरुरी है क्युकी हर इंसान को लाइफ में कभी न कभी बैंक एकाउंट्स की जरुरत होती है और अब तो प्रधान मंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए जान धन अकाउंट से कहते खुलवाए है
इंसान को कभी सैलरी लेने, Govt की कोई योजना पाने के लिए, पेंसन पाने के लिए, स्कूलरशिप पाने के लिए, LIC पैमेंट पाने के लिए, ग्राहकों से पेमेंट पाने के लिए etc.
इसके साथ ही आजकल UPI का दौर है हर कोई आज फोनपे गूगलपे Paytm जैसे UPI use करना चाहता है पर इनका use करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना अति आवश्यक है तो आये जानते है बैंक क्या होता है और बैंक प्रकार और हुम्हे कोनसा अकाउंट ओपन कारंवा चाइये  कोनसा नहीं और अकाउंट कैसे ओपन करवाते है सभी जानकारी बहुत सरल भाषा में जाने Hindiaccounting.in के साथ -

कभी आपके दिमाग में भी आया होगा कि बैंक अकाउंट क्या होता है और बैंक अकाउंट के कितने प्रकार होते हैं एक सामान्य सा Question है तो आए जानते हैं बैंक के बारे में टाइप ऑफ़ बैंक अकाउंट इन हिंदी बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं टाइप ऑफ़ बैंक अकाउंट इन हिंदी हर किसी के दिमाग में आता होगा आइए जानते हैं 

बैंक अकाउंट क्या होता है -  

What is meaning of Bank Accounts in Hindi 

Definition of bank account Hindi me -
इन हिंदी बैंक अकाउंट बैंक द्वारा प्रदान की गई फाइनल सेवा है जिसमें बैंक ग्राहक को एक वित्तीय खाता प्रदान करता है जिसमें ग्राहक अपने पैसों का लेन देन कर सकता है बैंक इन पैसों को सुरक्षित रखता है और शादी बैंक प्रकार के अनुसार और सेविंग अकाउंट के अनुसार ब्याज भी देता है बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए बैंक अकाउंट होना आवश्यक है बैंक बैंक अकाउंट के अलावा आपको लॉकर सुविधा भी प्रदान करता है लोकसुविधा में आप अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट गाने या कोई फाइल बैंक में सुरक्षित रख सकते हो बैंक्स की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखता है बैंक को लोन भी प्रदान करता है यह लोन कहीं प्रकार से हो सकता है परंतु यह लोन अमाउंट किसी ना किसी अकाउंट में या अकाउंट द्वारा ही पे किया जाता है बैंक ट्रांजैक्शन आपके ट्रांजैक्शन का एक उचित गवाह है बैंक इसका स्टंटमैन भी रखता है जिससे बैंक स्टेटमेंट कहते हैं (What is Bank Statement in Hindi), बैंक स्टेटमेंट आप पासबुक में Print करवा सकते हो और बैंक ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रख सकते हो

 

बैंक अकाउंट के प्रकार ? Type of Bank Accounts in Hindi ? How Many type of Bank Account in Hindi 

दोस्तों आप सबके मन में एक सवाल जरूर आता होगा क्या स्टेट बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं हाउ मेनी टाइप ऑफ़ बैंक अकाउंट? तो इसका मैं आपको सीधा सा आंसर : मुख्यत बैंक अकाउंट चार प्रकार के होते हैं I

बैंक अकाउंट के प्रकार / Type Of Bank Accounts 

मुख्यत बैंक अकाउंट चार प्रकार के होते हैं I

  • सेविंग बैंक / बचत खता  (Saving Bank Accounts )
  • चालू खाता ( Current Bank Account )
  • आवर्ती जमा खाता ( Recurring Bank Accounts ) रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट से आरडी  RD अकाउंट भी कहते हैं 
  • सावधि जमा खाता Fixed Bank Accounts FD के नाम से जानते हैं

 1. सेविंग बैंक अकाउंट / बचत खता  

(About Saving Bank Account in Hindi)

अब बात करते हैं सेविंग बैंक अकाउंट की सेविंग बैंक अकाउंट सामान्यता एक निजी प्रयोग लेनदेन के लिए होता है यह किसी व्यक्ति का निजी अकाउंट होता है जिसकी कुछ लिमिटेशन सीमाएं होती है सेविंग अकाउंट ग्राफ को बैंक की तरफ से पासबुक चेक बुक डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग और ऐसी सुविधाएं प्रदान करती है बचत खाते में आपको कुछ बैलेंस रखना होता है जैसे कि सरकारी बैंकों में 500 से 1000 और प्राइवेट बैंकों में यह राशि 1000 से 20000

हालांकि कुछ बैंक जीरो अकाउंट पर पर भी अकाउंट ओपन करते हैं

टैली प्राइम सिखने के लिए- क्लिक करे 

2.चालू खाता ( About Current Bank Account in Hindi )

अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम ज्वाइन करो टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे और मोबाइल पर अपडेट पाए 

करंट अकाउंट यानी चालू खाता चालू खाते का प्रयोग मुख्यतः कोर कंपनी फार्म क्या व्यवसाय में क्या जाता है इस खाते में 

पैसे जमा कराने पर और निकालने पर कोई प्रतिबंध नहीं होता या इसमें सेविंग अकाउंट से ज्यादा लिमिट होती है चालू खाते में 1 दिन में कितने भी राशि जमा और निकाली जा सकती है चालू खाते में कंपनी कोई भी ब्याज नहीं देती है इसमें खाताधारक बैंक को कुछ सर्विस ताज चार्ज देना होता है

टैली प्राइम सिखने के लिए- क्लिक करे 

What is Meaning of OD account / CC Account / Bank Limit account ?

चलो अकाउंट में ही निम्न प्रकार के खाते भी शामिल है जैसे कि ओवरड्यू अकाउंट क्रेडिट अकाउंट इत्यादि यह किसी व्यवसाय को उसके बाद पिछले रिकॉर्ड के अनुसार एक लिमिट दी जाती है यह लिमिट कंपनी के लिए लोन है जिसे एक सीमा तक कंपनी क्रेडिट लिमिट यूज कर सकती है

 

3.आवर्ती जमा खाता / RD Account 

(About Recurring Deposit Bank Account in Hindi )

यह खाता उन लोग मिलने के लिए होता है जो महीने के महीने एक निश्चित राशि बैंक में जमा कराते हैं और अच्छा ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं इसे एक निश्चित अवधि तक जमा कराना होता है और एक निश्चित समय के बाद यह राशि ग्राहक को ब्याज सहित कुल धनराशि लौटा दी जाती है यह निश्चित समय 1 साल से 10-15 तक की अवधि के लिए जमा करवाया जा सकता है

 

4.सावधि जमा खाता / फिक्स डिपॉजट अकाउंट / 

About FD Account (Meaning Fixed Account)

यानी एफब अकाउंट मैं एक निश्चित अमाउंट एक निश्चित समय के लिए जमा कराया जाता है जिसके लिए बैंक ग्राहक को एक निश्चित दर से ब्याज प्रदान करता है एक निश्चित समय के बाद यह राशि ब्याज सहित कुल धनराशि ग्राहक को लौटा दी जाती है लेकिन अगर ग्राहक चाहे तो इस राशि को वह फिर से कुछ समय के लिए रिन्यू कर उस पर और ब्याज कमा सकता है

प्रत्येक बैंक की अलग-अलग ब्याज दर होती है और राशि को जितने समय के लिए लगाया जाता है उतना ही अच्छा ब्याज मिलता है एफडी अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद इस राशि को आप निकलवा सकते हो इससे पहले निकलाने पर कुछ चार्जेस भी लग सकते हैं और ब्याज दर भी कुछ कम लगा दी जाती हहै

इनके अलावा अन्य बैंक अकाउंट कुछ इस प्रकार है - All type of Bank Accounts In Hindi 

How Many type of Bank Accounts in India ?

  • Saving bank account
  • Current bank accounts
  • RD accounts 
  • FD Accounts
  • Overdue / OD Accounts
  • CC Accounts  - Credit Current Accounts
  •  Student Accounts
  • Kids Accounts / Minor Bank Accounts
  • Mudra Bank Accounts
  • Sukanya Bank Accounts
  • PPF Accounts
  • Salary Accounts
  • Senior Citizens Accounts
  • Jan- Dan Bank Accounts
  • Kisan Credit Card / Accounts
  • Zero Accounts Bank Accounts etc.

Important news -  एक व्यक्ति कितने अकाउंट ओपन करवा सकता और एक व्यक्ति एक बैंक में कितने अकाउंट ओपन करवा सकता है ?

How Many Accounts can open in india? 
How many bank accounts can a person have with one Bank ?

एक व्यक्ति अपने कितने भी बैंक एकाउंट्स ओपन करवा सकता है इनकम टैक्स में इसका कोई प्रावधान नहीं है लेकिन जितने अकाउंट होंगे उतना ही मेंटनेंस चार्ज लगेगा और MOB रखना भी मिनिमम बैलेंस रखना भी ज्यादा बरी होता है आपका एक बैंक में २ एकाउंट्स भी हो सकते है पर सभी बैंक अकाउंट के टाइप अलग अलग होना चाइये 





आपको ये पोस्ट और ये जानकारी किसी लगी  कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही ऑफर जानने के लिए साइट को निचे Bell आइकॉन प्रेस करके सब्सक्राइब कर ले 

अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे-Join Now

Important Link -

👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो मुझे कमेंट करे इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔By e-Accounting (Hindiaccounting)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ