About Bank Accounts Full Details in Hindi
बैंक की जरुरी क्यों और आवश्यक है सभी के लिए ?-
बैंक अकाउंट क्या होता है -
What is meaning of Bank Accounts in Hindi
बैंक अकाउंट के प्रकार ? Type of Bank Accounts in Hindi ? How Many type of Bank Account in Hindi
दोस्तों आप सबके मन में एक सवाल जरूर आता होगा क्या स्टेट बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं हाउ मेनी टाइप ऑफ़ बैंक अकाउंट? तो इसका मैं आपको सीधा सा आंसर : मुख्यत बैंक अकाउंट चार प्रकार के होते हैं I
बैंक अकाउंट के प्रकार / Type Of Bank Accounts
मुख्यत बैंक अकाउंट चार प्रकार के होते हैं I
- सेविंग बैंक / बचत खता (Saving Bank Accounts )
- चालू खाता ( Current Bank Account )
- आवर्ती जमा खाता ( Recurring Bank Accounts ) रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट से आरडी RD अकाउंट भी कहते हैं
- सावधि जमा खाता Fixed Bank Accounts FD के नाम से जानते हैं
1. सेविंग बैंक अकाउंट / बचत खता
(About Saving Bank Account in Hindi)
अब बात करते हैं सेविंग बैंक अकाउंट की सेविंग बैंक अकाउंट सामान्यता एक निजी प्रयोग लेनदेन के लिए होता है यह किसी व्यक्ति का निजी अकाउंट होता है जिसकी कुछ लिमिटेशन सीमाएं होती है सेविंग अकाउंट ग्राफ को बैंक की तरफ से पासबुक चेक बुक डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग और ऐसी सुविधाएं प्रदान करती है बचत खाते में आपको कुछ बैलेंस रखना होता है जैसे कि सरकारी बैंकों में 500 से 1000 और प्राइवेट बैंकों में यह राशि 1000 से 20000
हालांकि कुछ बैंक जीरो अकाउंट पर पर भी अकाउंट ओपन करते हैं
टैली प्राइम सिखने के लिए- क्लिक करे
2.चालू खाता ( About Current Bank Account in Hindi )
करंट अकाउंट यानी चालू खाता चालू खाते का प्रयोग मुख्यतः कोर कंपनी फार्म क्या व्यवसाय में क्या जाता है इस खाते में
पैसे जमा कराने पर और निकालने पर कोई प्रतिबंध नहीं होता या इसमें सेविंग अकाउंट से ज्यादा लिमिट होती है चालू खाते में 1 दिन में कितने भी राशि जमा और निकाली जा सकती है च चालू खाते में कंपनी कोई भी ब्याज नहीं देती है इसमें खाताधारक बैंक को कुछ सर्विस ताज चार्ज देना होता है
टैली प्राइम सिखने के लिए- क्लिक करे
What is Meaning of OD account / CC Account / Bank Limit account ?
चलो अकाउंट में ही निम्न प्रकार के खाते भी शामिल है जैसे कि ओवरड्यू अकाउंट क्रेडिट अकाउंट इत्यादि यह किसी व्यवसाय को उसके बाद पिछले रिकॉर्ड के अनुसार एक लिमिट दी जाती है यह लिमिट कंपनी के लिए लोन है जिसे एक सीमा तक कंपनी क्रेडिट लिमिट यूज कर सकती है
3.आवर्ती जमा खाता / RD Account
(About Recurring Deposit Bank Account in Hindi )
यह खाता उन लोग मिलने के लिए होता है जो महीने के महीने एक निश्चित राशि बैंक में जमा कराते हैं और अच्छा ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं इसे एक निश्चित अवधि तक जमा कराना होता है और एक निश्चित समय के बाद यह राशि ग्राहक को ब्याज सहित कुल धनराशि लौटा दी जाती है यह निश्चित समय 1 साल से 10-15 तक की अवधि के लिए जमा करवाया जा सकता है
4.सावधि जमा खाता / फिक्स डिपॉजट अकाउंट /
About FD Account (Meaning Fixed Account)
यानी एफब अकाउंट मैं एक निश्चित अमाउंट एक निश्चित समय के लिए जमा कराया जाता है जिसके लिए बैंक ग्राहक को एक निश्चित दर से ब्याज प्रदान करता है एक निश्चित समय के बाद यह राशि ब्याज सहित कुल धनराशि ग्राहक को लौटा दी जाती है लेकिन अगर ग्राहक चाहे तो इस राशि को वह फिर से कुछ समय के लिए रिन्यू कर उस पर और ब्याज कमा सकता है
प्रत्येक बैंक की अलग-अलग ब्याज दर होती है और राशि को जितने समय के लिए लगाया जाता है उतना ही अच्छा ब्याज मिलता है एफडी अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद इस राशि को आप निकलवा सकते हो इससे पहले निकलाने पर कुछ चार्जेस भी लग सकते हैं और ब्याज दर भी कुछ कम लगा दी जाती हहै
इनके अलावा अन्य बैंक अकाउंट कुछ इस प्रकार है - All type of Bank Accounts In Hindi
0 टिप्पणियाँ