about clause 44 of form 3cd in Hindi टैक्स ऑडिट रिपोर्ट में हुआ बड़ा चेंज clause 44 of form 3cd in excel format full detail in Hindi by e-accounting...

 What is clause 44 of Tax Audit Report

Clause-44 in Hindi - Income tax Notification num.  33/2018 Dated 20 July 2018

clause 44 of 3cd order under section 119 of the income tax act 1961 - 
दोस्तों आप भी F.Y 2021-2022 की ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर रहे है तो आपको भी ये प्रॉब्लम आयी होगी आप भी अगर इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ऑडिट फाइल कर रहे हो तो आज बहुत बड़ी प्रॉब्लम Clasue-44 बनाने में काफी दिक्कत कर रहा है आपने भी कभी ना कभी सुना होगा Cl-44 के बारे में जो पिछले दो-तीन सालों से चर्चा में रहा है लेकिन इस बार 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट के लिए अनिवार्य कर दिया गया है तो आइए जानते हैं यह clause -44 क्या है?

Post Content

  • Clause 44 Format Download in PDF
  • What is clause 44 of 3cd in Hindi
  • clause 44 of form 3cd applicability in Hindi
  • clause 44 of tax audit report analysis 
  • clause 44 of form 3cd in excel format
  • clause 44 of form 3cd guidance note



Clause 44 Format for F.y 2021-22 Download in PDF

बनाने के लिए एक फॉर्मेट बनाया गया है जिमसे सभी expenditure को उसके Nature के अनुसार अलग अलग बांटा गया है जैसे रेजिस्टर्ड और unregistered पर्सन वाले अलग अलग और exempted और Composition  अलग अलग करके दिखाना है 
इसका फॉर्मेट निचे दिया गया और उस फॉर्मेट को PDF में डाउनलोड करने के लिए पोस्ट के निचे  relative Link में जाके कर सकते है 





Clause 44 Kya Hai? (What is clause 44 of 3cd in Hindi)

Clause-44 फॉर्म 3cd का ही एक पार्ट है जिसमें बिजनेस में होने वाले Total expenditure (एक्सपेंडिचर) की डिटेल शेयर करनी होती है
अथार्थ फॉर्म 3cd में बिज़नेस में होने वाले टोटल एक्सपंडीचर की जानकारी देनी होगी ये अनिवार्य है 


Clause 44 of 3CD applicability in Hindi

ये क्लॉज़ 2018 में लाया गया था लेकिन अब तक ऐसे अनिवार्य नहीं किया गया था पर अब F.Y 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट के लिए ये अनिवायर हो गया है किसी cease में अगर ये जानकारी आप नहीं दे सकते हो सके लिए disclaimer देना होगा और कारण बताने होंगे  

Clause 44 of tax audit report analysis / abeyance in Hindi

  • जैसेकि ऊपर बताया गया है की ये ऑर्डर जुलाई 2018 में लाया गया था और ये 1 AUG 2018 से लागु होने वाला था पर CBDT ने ऐसे तब Postpone (स्थगित)कर दिया और आगे के लिए स्थगन आदेश हो गया 

  • फिर CBDT ने मई 2019 के आदेश में 31 March 2020 के  बाद की सभी रिपोर्ट के लिए आदेश दिया लेकिन ऐसे  भी कुछ समय बाद स्थगित कर दिया 
  • फिर CIRCULAR NO 10/2020 तारीख 24-04-2020 के तहत 31मार्च 2021 के बाद की रिपोर्ट के लिए अनिवार्य कर दिया गया लेकिन ऐसे  भी कुछ समय बाद स्थगित कर दिया 
  • परन्तु 25 March 2021 में इस आदेश को फिर से पेश किया गया जिसमे ३१ मार्च 2022 के बाद की ऑडिट रिपोर्ट के लिए ऐसे अनिवार्य कर दिया गया और इसे आगे के लिए स्थगित नहीं किया गया 
  • इसलिय अब 31 मार्च 2022 के बाद जो भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी उसकी 3CD में clause- 44 applicable होगा और ये अनिवार्य हो गया 

Clause 44 of form 3cd in excel format (Download in Excel)

इसका फॉर्मेट निचे दिया गया और उस फॉर्मेट को Excel में डाउनलोड करने के लिए पोस्ट के निचे  relative Link में जाके कर सकते है 


Clause 44 of form 3cd guidance note ( Clause 44 me Kya -Kya Aayega ?)

  • Total Expenditure मे Purchase भी सामिल होती हैं    
  • Capital nature के प्रकृति भी शामिल होगी
  • Salary/depreciation /bed debt को इसमें शामिल नहीं करना है क्युकी ये expenditure में नहीं आते है ये बिज़नेस के provisional है 
  • column No 2 - total revenue & capital expenditures (as per clarification given by ICAI in Guidance Note) कॉलम न 2 में आएगा 
  • column No 3 - Nontaxable और exempted item column No 3 में आएगा 
  • column No 4 - सभी composition dealer वाले Expenditure कॉलम न 4 में आएंगे 
  • column No 5 -कॉलम नंबर 5 में वह सभी खर्चे दिखाएंगे जो रजिस्टर्ड पर्सन से हुआ है अब चाहे उसका इनपुट आपने लिया हो या नहीं लिया उससे कोई मतलब नहीं 
  • column No 6 - टोटल पेमेंट तो resisted person (यह अब disable हो गया है )
  • column No 7 - कॉलम न 7 में वो सभी expenditure दिखाएंगे जो unregistered person के साथ किये गए है 


Relative Link

  • Tally Prime Shortcut Keys PDF in Hindi Download - Click Here
  • Tally Prime shortcut Keys Excel format - Click Here

    अकाउंटेंट बनना चाहते हो पेज जरूर सब्सक्राइब कर ले - Press Bell icon

Important Links -

👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔😎🙋

 By e-Accounting



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ