How To Change Billing Address and Consignee Address (Shipping Address) टैली प्राइम में Doubleएड्रेस वाले बिल कैसे बनाये ? पूरी जानकारी हिंदी में With Picture and Explanation

How To Change Shipping Address In Tally Invoice Error in Consignee 

(टैली प्राइम में Doubleएड्रेस वाले बिल कैसे बनाये ?)

कभी-कभी किसी बिल में बिल किसी और को और माल डिलीवर किसी और के पास होता है मतलब Bill To और Ship to वाले Case में हमें Consignee डिटेल देनी होती है 

दोस्तों अगर आप भी Business में Ship to वाले Case अलग-अलग एड्रेस चाहते हो तो उसके लिए आपको Consignee ऑप्शन को ऑन करना होता है


Consignee डिटेल कैसे ऑन करें? (Bill to- Ship to Address In invoice)

Invoice ko Alt+P करके print configuration मे आ जायेंगे 
उसके बाद आपके पास हो सामने सेटिंग डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा इसमें आपको नीचे पार्टी डिटेल में आकर Consignee Address को एंटर कर करके ऑन कर लेना इसके बाद आपकी कंपनी डिटेल ऑन हो जाएगी उसके बाद आपको Consignee Address डालना होता है जो नीचे बताया गया


Consignee meaning in hindi /Consignee 
meaning (कॉन्सिग्नी किसे कहते है ?)

ऐसा व्यक्ति या कंपनी जिसको माल या सर्विस delivered भेजा जाता है या दी जाती है परन्तु वास्तविक बिल और पेमेंट किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी को करना होता है 

जैसे श्री राम कंपनी के गुड्स को श्री श्याम लिमिटेड को भेजा जा रहा हो जिसमे बिल श्री राम & कंपनी को हुआ पर गुड्स श्री श्याम को भेजा जायेगा इसमें शिपिंग श्री श्याम को होगी पर बिल श्री राम& कंपनी को ही होगा 

Bill to - Shree Ram & Company

Ship to - Shree Shyaam limited (Place of Supply and Consignee)




Consignee Address कैसे डाले? 

Consignee Address के लिए आपको Ledger बनाते समय यह बिल बनाते समय पार्टी की डिटेल से होती है उस टाइम F12 Configurations Press करेंगे,निचे हमने पूरी जानकारी विस्तार'पूर्वक बताई है कृपया निचे स्टेप बी स्टेप जाने-

Step -1
सबसे पहले टैली के सेल्स वाउचर में जाना है जहा से आप बिल बनाते हो (या वाऊचर में आके F8 प्रेस कारण है शार्ट कट फॉर टैली प्राइम,टैली के शार्टकट और ट्रिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे - Click here 

Step-2
इसके बाद आपको पार्टी सलेक्ट कारण यही जिसको आप बिल तो में रखना चाहते हो और एंटर प्रेस करते ही उस पार्टी का पार्टी एड्रेस बॉक्स ओपन होगा निचे बताये अनुसार



Step-3
इसके बाद आपको F12 प्रेस करके कॉन्फिग्रेशन बॉक्स में आजाना है और सारे ऑप्शन ऑन कर देना है जैसे स्क्रीन शार्ट में बताय आगया है 


 Step-3
सारे ऑप्शन को यस कर देना और इंटर करके से सेव कर लेना इसके साथ बाद आपके पास Bill to - Ship to  दो अलग-अलग एड्रेस ओपन हो जाएंगे इनमें से आप Bill to  जिसे बिल करना है कि डिटेल डालें और Ship to जहा मॉल भेजा जा रहा है  कंसाइनर (Consignee )की डिटेल डालें
अब इसके बाद आपको बिल बना लेना है अगर पहले से ही बना लिया हो तो आपको इसके बाद  डिटेल को सेव करने के बाद अल्ट पी करके प्रिंट आउट ले लेना है (सेव करने के शोर्टकट-की  ALT+A और शोर्टकट जानने के लिए -Click Here 


Step-1



Step-2




Note- अगर प्रिंट आउट अब भी एड्रेस Same ही आ रहा है तो आपको निचे बताये गए ऑप्शन को ऑफ करना है जो निचे सेटिंग  बताई गयी वो करना है 

Error in Consignee Detail? (अगर Bill To - Ship To में Same एड्रेस आ रहा है तो क्या करे ? Setting for bill to - Ship to for Consignee (Consignee Setting) 

सारे सेटिंग करने के बाद कभी-कभी आपके प्रिंटआउट में Bill to - Ship to सेम एड्रेस आते हैं जबकि आपने Bill to - Ship to अलग-अलग ऐडस एड्रेस भी डाल देते हैं और Consignee एड्रेस को भी ऑन कर रखा है इसके बाद भी एरर आ रहा है तो आपको एक सेटिंग कर लेना है जिसके बाद आपके दोनों एड्रेस डिफरेंट - डिफरेंट आएंगे आपको फिर से ALT+P करके प्रिंट सेटिंग में नहीं कॉन्फ़िगरेशन में आना है और निचे पार्टी डिटेल में आ जाना है या go to में Show Consignee Detail को ऑन कर लेना है और फिर Party Detail डिटेल में ही Show Name and Address From Party Master के ऑप्शन को ऑफ (Off) कर लेना है  नीचे बताए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार

इसके बाद आपको प्रिंट प्रीव्यू में देख लेना है की दोनों एड्रेस अलग अलग आ रहे है और सही है तो प्रिंट आउट ले लेना है 
टैली प्राइम के अपडेट, टैली प्राइम शार्ट-की और अधिक जानकारी के लिए निचे Bell icon ( घंटी आइकॉन ) प्रेस कर ले 



अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे  Join Our Telegram  -

अकाउंटेंट बनना चाहते हो पेज जरूर सब्सक्राइब कर ले - Press Bell icon

Important Links -

Important Post-

Important Videos –

👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔  By e-Accounting

ऐसे ही जानकारी के लिए प्लीज मेरे पेज को सब्सक्राइब कर ले Press Bell icon...!! संजना 😎🙋

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ