Contra entry in tally prime in Hindi टैली प्राइम में कॉण्ट्रा वाउचर की एंट्री कैसे होती है पूरी जानकारी हिंदी में WITH EXPLAIN (सीखे कुछ एक्स्ट्रा बने एक्सपर्ट अकाउंटेंट WITH HINDIACCOUNTING )

Free Accounting Course  -

Contra Entry - (F4)

(Tally me contra entry Kaise kare? Accounting Contra Entry)

Post Content

  • Contra meaning in Hindi 
  • Contra Entry in tally 
  • Type of Contra entry in Tally
  • Condition of Contra Entry 
  • Contra Entry in tally for cash deposit
  • Contra Entry in tally for Bank-to-Bank Transfer
  • Contra Entry in tally for cash withdrawal 
  • Contra Entry in tally Cash to cash Transfer
  • How to check Contra Entry in Tally
  • Relative Post

 टैली में contra entry कैसे होती जननके से पहले हम contra का Meaning जानते है 

Contra meaning in Hindi (Contra meaning in accounting)- 

Contra entry meaning - Contra का हिंदी में मतलब होता है विपरीत या उल्टा 
अब हम जानते है एकाउंटिंग में इसका मतलब क्या होता है एकाउंटिंग में कॉण्ट्रा बैंक से बैंक और कॅश तो बैंक की एंट्री करने के लिए काम आता है जिसे में ऊपर बताया है कॉण्ट्रा का मतलब उल्टा बताया है वैसे कॉण्ट्रा का उसे उल्टा करने में आता है एक बैंक से दूसरे में डालना cash निकलना यानि बिज़नेस के पैसे को ही उसी में उल्टा पुल्टा गुमना 
मतलब किसी दूसरे को न पेमेंट किया गया है न ही किसी का पेमेंट आता है पर बिज़नेस के बैंक to बैंक या bank to Cash ट्रांसफर किये जाते है उनकी एंट्री Contra में होती है 

Contra Entry in Tally

कॉण्ट्रा  एंट्री के लिए आपको सबसे पहले Gateway of Tally में वाउचर में जाना है या डायरेक्ट V प्रेस करना है और उसके बाद कॉण्ट्रा पर क्लिक करना है या आपको F4 प्रेस करना होता है ऐसे आप कॉण्ट्रा एंटी कर सकते हो अब कैसे होगी कॉण्ट्रा एंट्री (रूल ऑफ़ कॉण्ट्रा एंट्री )


Mode of Contra Entry in Tally  /Types of contra entry 

(Different in Single Mode Enty and Double Mode Entry)


1.टैली में कॉण्ट्रा एंट्री 2 तरह से हो सकती है Single mode और Double Mode एंट्री अगर आपको Double Entry Mode में एंट्री करना है तो आपको Dr और Cr में एंट्री करनी होती है और सिंगल मोड नार्मल Entry करनी होती है

2.सिंगल मोड एंट्री और डबल एंट्री में दूसरा फर्क होता है इसमें Dr साइट और हम ऊपर लेते और क्रेडिट साइट को नीचे रखते है 

3. contra entry / payment / receipt में हुम्हे डबल एंट्री मोड मिलता है बाकि जर्नल में डबल एंट्री by डिफ़ॉल्ट होता है और sales और Purchase में इन्वेंट्री और वाउचर के हिसाब से एंट्री होती है 



अब जानेंगे की कॉण्ट्रा एंट्री कब होती है ?

Condition for Contra Entry in accounting (कॉण्ट्रा एंट्री कब होती है ?)

कॉण्ट्रा एंट्री के लिए कुछ कंडीशन जानना आवश्यक है तो आये जानते है निम्न 4 कंडीशन फॉर Contra Entry 

1. Cash To Bank Deposit Entry in Tally Prime (Contra entry in Tally Cash to Bank) 

जब किसी बुसिनेस में cash amount Bank में जमा करवाया जाता है तो उसकी निम्न कॉण्ट्रा एंट्री की जाएगी 

Contra entries example - में 20,000 रुपए cash बैंक में जमा करवाया 

Accounting entry- Contra entry for cash deposited 

Bank         A/c    Dr    20000
    To Cash A/c   Cr     20000

Note - हमने Cash को क्रेडिट किया और बैंक को डेबिट क्युकी गोल्डन रूल्स के अनुसार जो वस्तु व्यापर में आती है उसे डेबिट करेंगे और जो व्यापर से जाती है उसे क्रेडिट करेंगे गोल्डन रूल्स जानने

टैली प्राइम में एंट्री कैसे होगी ? Cash Deposited in bank Entry in Tally Prime

Contra entry in Tally For cash Deposited - Sigle mode entry of cash deposit

यह एक एंट्री Single mode का  example बताई हु सिंगल मोड बाकी सभी का डबल मोड बताने वाली हु 




Contra entry in Tally For cash Deposited - Double mode entry of cash deposit





2. Bank To Bank Transfer Entry in Tally Prime (Contra entry in Tally Bank to Bank) 

जब किसी Business में Bank to Bank में जमा करवाया जाता है तो उसकी निम्न Contra Entry की जाएगी -

Contra entries example - में 100,000 रुपए SBI Bank से HDFC बैंक में ट्रांसफर करवाया -

Accounting entry- Contra entry for Bank transfer 

HDFC Bank         A/c    Dr   1,00,000
    To Sbi Bank     A/c   Cr     1,00,000

टैली प्राइम में एंट्री कैसे होगी ? Bank transfers Entry in Tally Prime
(Contra entry in Tally for Bank transfer)

टैली में भी  double mode एंट्री में same ऐसे ही एंट्री होगी जैसे ऊपर बताया गया है उसी प्रोसेस से एंट्री करे 

3. Bank To Cash Withdrawal Entry in Tally Prime (Contra entry in Tally Bank to Cash Withdrawal) 

जब किसी Business में Bank to Cash withdrawal करवाया जाता है तो उसकी निम्न Contra Entry की जाएगी -

Contra entries example - में 25,000 रुपए SBI Bank से Cash withdrawal करवाया -

Accounting entry- Contra entry for Cash withdrawal

Cash        A/c    Dr    25000
    To Sbi Bank     A/c   Cr     25000

टैली प्राइम में एंट्री कैसे होगी ? Cash Withdrawal Entry in Tally Prime
(Contra entry in Tally for Cash Withdrawal)

4. Cash To Cash Transfer Entry in Tally Prime (Contra entry in Tally Cash to Imprest) 

जब किसी Business में Cash to Cash में transfer करवाया जाता है तो cash ट्रांसफर तब होता है जब बिज़नेस में Cash balance और Petty cash balance अलग अलग मैंटेन किये हो या cash Balance को Imprest Balance में Transfer किया गया हो Petty एक्सपेंसेस के लिए उसकी निम्न Contra Entry की जाएगी -

Contra entries example - में 10,000 रुपए Cash Balance से Imprest accounts में ट्रांसफर करवाया -

Accounting entry- Contra entry for Imprest accounts

Imprest          A/c    Dr   10,000
    To Cash     A/c   Cr     10,000

टैली प्राइम में एंट्री कैसे होगी ? Bank transfers Entry in Tally Prime
(Contra entry in Tally for Cash transfer)

टैली में भी  double mode एंट्री में same ऐसे ही एंट्री होगी जैसे ऊपर बताया गया है उसी प्रोसेस से एंट्री करे 




Relative link-

  • Tally Prime Shortcut Keys PDF in Hindi Download - Click Here
  • Tally Prime shortcut Keys Excel format - Click Here





आपको ये पोस्ट और ये जानकारी किसी लगी  कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही ऑफर जानने के लिए साइट को निचे Bell आइकॉन प्रेस करके सब्सक्राइब कर ले 

अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे-Join Now

Important Link -

👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो मुझे कमेंट करे इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔By e-Accounting (Hindiaccounting)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ