How to apply for PVC Pan Card & Download PAN Card and Pan Card reprint in Hindi (पैनकार्ड कैसे डाउनलोड करे &PVC पैन कार्ड कैसे मंगवाए)

e Pan Card Download 

(PVC पैन कार्ड घर बेटे कैसे मंगवाए और रि-प्रिंट कैसे करें)

e pan card download- अगर आप का पैन कार्ड खो गया या अभी तक आपको नहीं मिला तो आपको पैन कार्ड डाउनलोड (e pan card download) या आपको  एड्रेस पर मंगवाने की आवश्यकता पड़ती है आये जानते है How to apply for PVC Pan Card & Download PAN Card and Re-print Pan Card in Hindi

पैन कार्ड कैसे डाउनलोड (e pan card download) करें और PVC पेन कार्ड कैसे मंगवाए ?, आपको बहुत ही सरल भाषा में बताने वाली हूं की पैन कार्ड डाउनलोड(e pan card download) कैसे करें और PVC पैन कार्ड घर बेटे कैसे मंगवाए और रि-प्रिंट कैसे करें?

PVC Pan Card & Download



पैन कार्ड क्या है? (What is Pan Card)

पैन कार्ड आपका एक लीगल डॉक्यूमेंट(legal documents) है जिसमें आपके इनकम टैक्स की डिटेल होती है इनकम टैक्स करने के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है इस पैन कार्ड में आपकी फाइनेंसियल रिपोर्ट जनरेट होती है जैसे आपका बैंक आपका लोन और आपका Credit Score यह सब आप पैन कार्ड से जान सकते हो पैन कार्ड से एक ऐसा डाक्यूमेंट्स है जो आपको सैलरी या इनकम पर टीडीएस इनकम टैक्स आदि के लिए यह दस्तावेज आवश्यक होता है पैन कार्ड से लोन बैंक अकाउंट आधार से लिंक करवाना होता है इसके लिए आपको पैन कार्ड बनवाना होता है पैन कार्ड ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरह से बनता है I घर बेटे पैन कार्ड बनने के लिए क्लिक करे (How to apply for e-pan card)

Credit Score क्या है?

यह एक फाइनेंसियल रिपोर्ट होती है जो आपके बैंक लोन या बैंक के Balance के आधार पर generate होती है जिसे आपने पहले कोई लोन लिया है और टाइम पर उस लोन का पेमेंट किया है तो तो आपका स्कोर बड़ जायेगा जितना अधिक स्कोर होता है उतना ही अच्छी रिपोर्ट होती है जिसके आधार पर आपको Loan दिया जाता है I


पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Pan Card Download )

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर मोबाइल की आवश्यकता पड़ती है

इसके साथ ही अगर आप अपना पैन कार्ड कोरियर से घर पर मंगवाना चाहते हो(How to apply for PVC Pan Card) तो उसके लिए आपको डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या पेटीएम से भारत के अंदर ₹50 चार्ज लिया जाएगा और भारत से बाहर ₹959 का चार्ज लिया जाएगा (Charges for PVC Pan Card) यह पेमेंट करने के बाद आपको 14-15 दिन में आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पर भेज दिया जाता है I


How To Download PAN Card (e pan card download कैसे डाउनलोड करें)

Step-1

Request For Pan Card Download and Re-Print pan card

पैन कार्ड डाउनलोड (e pan card download) करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल site पर आ जाना है

Official Website For Download Pan Card - Click Here

यहां आपको अपने पैन नंबर उसके बाद आधार नंबर और आप की डेट ऑफ बर्थ में महीने और यह टाइप करके नीचे दिए गए कैप्चा फील करके सबमिट पर क्लिक करना है नीचे बताए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार

 Download PAN Card



Step- 2

इसके बाद आप सेकंड पेज पर पहुंच जाओगे जहां आपने जो पैन कार्ड नंबर लगाए हैं उसकी पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी जिसमें आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आपका एड्रेस, सिटी, सिटी पिन कोड, स्टेट कंप्लीट डिटेल यहां पर आपको Show हो जाएगी आपको यहां से अपनी डिटेल चेक कर लेनी है और कंफर्म करना है उसके बाद आपको नीचे सिलेक्ट select OTP method यानी ओटीपी के लिए आप कौन सा use करते हो जिसमें आपको ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और Both ऑप्शन मैंने आप दोनों पर भी ले सकते हो किसी एक पर क्लिक करके Select पर क्लिक करके जनरेटर डीपी पर क्लिक करें


Step-3

Submit OTP for Download Pan Card

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको यहां पर टाइप करके वैलिडेट करना है




Step-4


Request for PVC PAN CARD AND Reprint of PAN Card (How to apply for PVC Pan)


How to apply for PVC Pan Card


वैलिडेट होने के बाद आपको अगर पैन कार्ड पीवीसी प्रिंटेड (PVC Pan Card PRINT) आपके कम्युनिकेटेड एड्रेस पर चाहिए तो आपको ₹50 का पेमेंट करना है और डाउनलोड (e pan card download) करना है तो यहां पर आपको ही डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको Communication एड्रेस मंगवाना है तो वहां Select करके आगे बढ़े Communication Address पाने के लिए ₹50 का चार्ज भारत में, और भारत से बाहर ₹959 का चार्ज लगेगा (Charges for PVC Pan Card) यहां आप यहां पीवीसी - डाउनलोड के लिए यूज करके आगे बढ़े e pan card download



Step-5

Payment for PVC Pan Card (Charges for PVC Pan Card)

यहां सिलेक्ट करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है अगर आपने पीवीसी (PVC Pan Card) के लिए अप्लाई किया होगा तो आगे पेमेंट प्रोसेस के लिए पेज ओपन हो जाएगा जहां से आपको पेटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करना है 

 Charges for PVC Pan Card






Step-6

Download Payment Receipt for PVC Card 

जैसे ही पेमेंट हो जाता है उसके बाद पेमेंट की रिसिप्ट को डाउनलोड करना (Download payment receipt )  है जो आपके सामने पेमेंट कर सक्सेसफुल होने के बाद आएगी अगर पेमेंट फेल्ड हो जाता है तो आपको यही स्टेप रिपीट करना है अगर पेमेंट सक्सेसफुल हो जाए तो आपको पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड कर लेनी है प्रिंट आउट कर लेनी है जिससे पैन कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं
Payment Receipt 


PVC पैन कार्ड कब तक आएगा ( PVC Card kab tak Aayega?)

सब कुछ प्रोसेस करने के बाद और Payment होने के बाद ये लगभग 14-15 दिन के अंदर आपके एड्रेस (जो पैन कार्ड में पर आ जायेगा ) पर डाक द्वारा आ जायेगा लेकिन कभी हॉलिडेज के समय ज्यादा टाइम लग सकता है 




#अधिक जानकारी पाएं-
 
#Relative Post -


👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔  By e-Accounting


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ