HOW TO GST ADJUSTMENT
GST ADJUSTMENT RULES WITH JOURNAL ENTRY -2022
5-Sep -जीएसटी रिटर्न ऑफ जीएसटी पर कार्य करने के लिए यह जानकारी आवश्यक है कि कौन सा एडजेस्टमेंट कब और कहां करना है जीएसटी रिटर्न और जीएसटी में एक्सपर्ट होने के लिए सबसे पहले जीएसटी एडजेस्टमेंट आना आवश्यक है क्योंकि बिना एडजस्टमेंट के आप आइटीआरवी नहीं कर पाओगे तो इस पोस्ट की मदद से जीएसटी के बारे में जानेंगे कि कौन सा एडजेस्टमेंट कैसे होता है तो आइए चलते हैं पोस्ट पर -
GST Return And GST Adjustment
(जीएसटी एडजेस्टमेंट) दोनों आपस में कनेक्टेड है तो आज मैं आपको जीएसटी के बारे में कुछ इंपोर्टेंट नोट्स बताने वाला हूं कहीं लोग Rate से जीते सिर के डिफरेंट - डिफरेंट GST Rate के अनुसार Ledger Create करते हैं मैं उन से Request करूंगा कि आईजीएसटी सीजीएसटी एसजीएसटी (IGST,CGST & SGST ) का 3 ही LEDGER बनाएं क्योंकि पोर्टल पर भी 3 है और यही LEGAL है इसके साथ ही जीएसटी ऑटो कैलकुलेशन होना चाहिए जिससे आपका डाटा एक्यूरेट रहता है और यह और यह लीगल है I
GST Adjustment क्यों करना आवश्यक है
कोई भि Accounting Software सॉफ्टवेयर हो उसमे GST के क्रेडिट और CASH LEDGER और और सॉफ्टवेयर का बैलेंस हमेसा मैच होना चाहिए क्युकी ये मैच तो आप ऐसे ट्रैक कर सकते हो और इससे आपकी बैलेंस शीट भी सही बनती है /
वार्ना आपका इनपुट आउटपुट दोनों में बैलेंस पड़ा रहता है और वो आपकी बैलेंस शीट को इफ़ेक्ट करता है इसलिए ये एडजस्टमेंट की एंट्री हर महीने की लास्ट डेट में करना होता है जिससे अपने कितना इनपुट लिया है ३ब में और कितना आउटपुट ये साडी जानकारी भी मंथली अपडेट रहेगी
GST Adjustment -
एक नया नया रूल लागू किया गया है आइए जानते हैं यह नया रूल क्या कहता है इस रोल के अनुसार किसी भी सबसे पहले इंटीग्रेटेड जीएसटी या नहीं आईजीएसटी को सेट अप करना है उसके बाद बाकी रिलेटेड को सेट अप करना है जैसे नीचे बताएं गणों के अनुसार
GST Adjustment Chart -
Particular
First Set off.
After than Set off
IGST
.
IGST. CGST / SGST (50-50%)
CGST.
IGST
CSGT
SGST
IGST
SGST
Important Note of GST Adjustment-
इंपोर्टेंट नोट्स-
1. सीजीएसटी (CGST) और एसजीएसटी (SGST) कभी आपस में सेट ऑफ नहीं होते I सीजीएसटी (CGST) और एसजीएसटी (SGST) को आपस में
Adjustment नहीं किया जा सकता
2. आईजीएसटी (IGST) को किसी भी LEDGER के लिए एडजस्ट किया जा सकता है लेकिन सबसे पहले आईजीएसटी को सेट अप करना है उसके बाद बराबर बराबर CGST & SGST (सीजीएसटी & एसजीएसटी) में सेट ऑफ कर सकते हैं
3. GST Adjustment करते समय सबसे पहले IGST को लेंगे और IGST को NIL करना है जितना हम ले सके उसके बाद ही बाकि को एडजस्टमेंट करना है
GST Adjustment Entry -
अब हम जीएसटी एडजेस्टमेंट को चार भागों में बांटते हुए उनका एडजेस्टमेंट देखेंगे वह समझेंगे कि अगर किस केस में कैसे एडजस्ट किया जाएगा हमने जीएसटी को चार भागों में इसलिए बांट है ताकिआपको आसानी से
GST Adjustment Entry In Tally -
GST Adjustment Entry In Tally Prime -
GST Adjustment को आसानी से समझ जा सके इसलिए ऐसे सरल करने के लिए हमने के लिए ऐसे 5 भागो में बांट लिया और अब एक-एक करके आपको सारी कंडीशन समझ में आ जाएगी
1 प्रत्येक ज्यादा और सेल कम या कोई सेल नहीं (If input more than Output)
अगर आपकी इनपुट ज्यादा है और आउटपुट कम या बिलकुल नहीं है नील है तो आप उसका एडजेस्टमेंट कैसे करेंग आईटीसी ज्यादा होने पर और इनपुट ज्यादा होने पर आउटपुट को इनपुट से सेट ऑफ करके Next Month के लिए कैरी फॉरवर्ड कर देते हैं यह हमें अगले महीने के लिए कैरी फॉरवर्ड हो जाता है और अगले महीने इसे हम सेट ऑफ कर सकते हैं जीएसटी में इस तरह का कोई एडजेस्टमेंट एंट्री तो नहीं की जाती लेकिन इसे हम बैलेंस शीट में देख सकते हैं परंतु अगर आपने अलग-अलग देश के लिए जड़ बना रखे होंगे तो आपको एक छोटा सा एडजेस्टमेंट करना होगा जो नीचे बताए गए अनुसार होगा
GST Adjustment journal entry -
IGST OUTPUT A/C
Dr 20000
SGST OUTPUT A/C
Dr 5000
CGST OUTPUT A/C
Dr 5000
ELECTRONIC
CREDIT LEDGER A/C Dr 17000
TO
IGST INTPUT A/C Cr 15000
TO
SGST INPUT A/C Cr 16000
TO
CGST INPUT A/C Cr 16000
TOTAL
ITC= 47000 TOTAL OUPUT =30000 ECL=17000
Note:- Carry Forword for next month. -17000 RS
2. Purchase कम और Sales ज्यादा (If Output more than input )
IGST OUTPUT A/C
Dr 20000
SGST OUTPUT A/C
Dr 5000
CGST OUTPUT A/C
Dr 5000
TO
IGST INTPUT A/C Cr 5000
TO
SGST INPUT A/C Cr 9000
TO
CGST INPUT A/C Cr 9000
TO
ELECTRONIC CREDIT LEDGER A/C Dr 7000
TOTAL
ITC= 23000 TOTAL OUPUT =30000 ECL= - 7000 (Bal=10000)
3. Local Purchase and Local sales (Intra State Sales & Intra State Purchase)
अगर purchase and sales लोकल है तो आपको से जीएसटी इनपुट में CGST INPUT & SGST INPUT BOOK किया होगा और आउटपुट में CGST OUTPUT AND SGST OUTPUT BOOKED किया होगा
इस CASE में आपके पास IGST नहीं है इसलिए आपको CGST INPUT से CGST OUTPUT और SGST INPUT से SGST OUTPUT सेट ऑफ करना होगा
GST Adjustment करते समय सबसे पहले IGST को लेंगे और IGST को NIL करना है जितना हम ले सके उसके बाद ही बाकि को एडजस्टमेंट करना है
क्युकी सीजीएसटी (CGST) और एसजीएसटी (SGST) कभी आपस में सेट ऑफ नहीं होते I सीजीएसटी (CGST) और एसजीएसटी (SGST) को आपस में Adjustment नहीं किया जा सकता
GST Adjustment
journal entry -
SGST
OUTPUT A/C Dr 15000
CGST OUTPUT A/C Dr 15000
TO SGST
INPUT A/C Cr 12000
TO CGST
INPUT A/C Cr 12000
TO ELECTRONIC CREDIT
LEDGER A/C Dr 6000
TOTAL ITC=
24000 TOTAL OUPUT =30000 ECL= - 6000
NOTE - अगर पिछले महीना का आपका क्रेडिट पड़ा है तो वो यहाँ एडजस्ट हो जायेगा क्रेडिट बैलेंस है तो उसे काम में लेने के बाद अगर अपना बैलेंस नेगेटिव होता है तो उतने अमाउंट का पेमेंट करेंगे इस केस में हुम्हे 17000 क्रेडिट में डाला है और अभी हमने7000 ही काम लिया है इस लिए अभी हमारा 10000 क्रेडिट बैलेंस है ऊपर की एंट्री के अनुशार.. अब हुम्हे 10000 में 6000 और उसे किया है तो बैलेंस =4000 RS
4.Local Purchase और Interstate Sales - ( IGST OUT PUT AND CGST INPUT AND SGST INPUT )
GST Adjustment
journal entry -
IGST
OUTPUT A/C Dr 15000
TO SGST
INPUT A/C Cr 5000
TO CGST
INPUT A/C Cr 5000
TO ELECTRONIC Credit LEDGER A/C Cr 5000
TOTAL ITC= 10000, TOTAL OUPUT =15000, ECL= - 5000
NOTE - अगर पिछले महीना का आपका क्रेडिट पड़ा है तो वो यहाँ ADJUST हो जायेगा क्रेडिट बैलेंस है तो उसे काम में लेने के बाद अगर अपना बैलेंस नेगेटिव होता है तो उतने अमाउंट का पेमेंट करेंगे इस केस में हुम्हे 17000 क्रेडिट में डाला है और अभी हमने7000 ही काम लिया है इस लिए अभी हमारा 10000 क्रेडिट बैलेंस है ऊपर की एंट्री के अनुशार.. अब हुम्हे 40000 में 5000 और उसे किया है तो बैलेंस =-1000 RS इस अमाउंट का पेमेंट करेंगे
GST Payment Entry IN Tally Prime -
अब आपकी टैक्स LAIBLITIES बन गया है तो अब हम इस अमाउंट का पेमेंट करेंगे और एंट्री कुछ इस प्रकार होगी -
ELECTRONIC Credit LEDGER A/C Dr 1000
TO BANK/ CASH A/C Cr 1000
5. Interstate Purchase and Local Sales -
GST Adjustment
journal entry -
SGST
OUTPUT A/C Dr
5000
CGST
OUTPUT A/C Dr 5000
TO IGST
INTPUT A/C Cr 7000
(Full value)
TO ELECTRONIC CREDIT
LEDGER A/C Dr 3000
GST Payment Entry -
अब आपकी टैक्स LAIBLITIES बन गया है तो अब हम इस अमाउंट का पेमेंट करेंगे और एंट्री कुछ इस प्रकार होगी -
ELECTRONIC Credit LEDGER A/C Dr 3000
TO BANK/ CASH A/C Cr 3000
0 टिप्पणियाँ