What is computer Full Definition in Hindi : जाने कंप्यूटर की पूरी जानकारी और बने कंप्यूटर एक्सपर्ट : अगर ये नहीं जानते तो आप कुछ नहीं जान सकते !

Free Computer Course - Basic Computer Chapter -1

कंप्यूटर क्या है और यह कितने प्रकार का होता है?

कंप्यूटर क्या है (Computer Kya hai?)  Computer Definition?

यह एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र होता है जिसका उपयोग आज हर क्षेत्र में हो रहा है यह किसी प्रकार की गणना को बहुत आसानी से कंप्लीट कर देता है 
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज इन पुट प्राप्त करके उसे प्रोसेस करके सूचना प्रदान करने के लिए निर्देशों का पालन करती है

Computer meaning in Hindi (Short Definition)

कंप्यूटर का नाम अंग्रेजी के कंप्यूटर सबसे पड़ा है जिसका अर्थ है गणना करना !
इसे हिंदी में अभिकलन या संगणक कहते हैं कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो डाटा ग्रहण करता है उसेउसे प्रोसेस करके एक अभियुक्त परिणाम देता है कंप्यूटर की सहायता आंकड़ों का डाटा सामग्री को किसी कार्यक्रम के आधार पर सार्थक सूचना में परिवर्तन कर उपयोग में लाया जा सकता है ! सारांश में उपलब्ध जानकारी को सुरक्षित करने को ही कंप्यूटर कहा जाता है 


Computer ka Hindi naam Kya Hai?

इसका हिंदी में नाम - अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक


Computer full form- 

Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational research

C- Commonly सामान्य रूप में
O- Oprated चलाने वाला
M- Machine यंत्र
P- Particulartly मुख्य रूप से
T- Technology प्रयोगक्
E- Education शिक्षा
R- Research अनुसंधान


कंप्यूटर का जनक कौन है? -चार्ल्स बैबेज 

कंप्यूटर के प्रकार? Types of Computers

कंप्यूटर चार प्रकार के होते हैं-
(1)सुपर कंप्यूटर (2) मेनफ्रेम कंप्यूटर (3)मिनी कंप्यूटर, (4) माइक्रो कंप्यूटर 

(1) सुपर कंप्यूटर - What is Super Computers

सुपर कंप्यूटर सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है यह मशीन उच्च क्षमता वाले कंप्यूटर होते हैं जिनका उपयोग बड़े स्थानों में होता है आईबीएम का ब्लू जेनी विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर में से एक है

(2) मेनफ्रेम कंप्यूटर - What is men frame Computers

मेनफ्रेम कंप्यूटर विशेष रूप से बने वातानुकूलित कमरे में रखे जाते हैं जब भी यह कम सुपर कंप्यूटर की तरह शक्तिशाली नहीं होते लेकिन इनकी Processing की गति और डाटा स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है जैसे बीमा कंपनी और लाखों पॉलिसी धारकों की सूचना को प्रोसेस करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है

(3) मिनी कंप्यूटर - Mini-Computers 

मिनी कंप्यूटर या इसे mid-size कंप्यूटर कहते हैं यह रेफ्रिजरेटर आकार वाली मशीन होती है मध्यम आकार वाली कंपनियों या बड़ी कंपनियों के विभाग इसका इस्तेमाल करती है किसी उद्देश्य के लिए करते हैं जैसे प्रोडक्शन विभाग उत्पादन प्रक्रिया और असेंबली लाइन ऑपरेशन को निर्देश देने के लिए इसका उपयोग करते हैं

(4) माइक्रो कंप्यूटर - Micro Computer

माइक्रो कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली किंतु सबसे अधिक प्रचलित कंप्यूटर है इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है माइक्रो कंप्यूटर के चार प्रकार है (type of microcomputer) - 1.लैपटॉप 2.नोटबुक टेबलेट 3.पीसी/डेस्कटॉप और 4.हेडलैंड कंप्यूटर 
डेस्कटॉप कंप्यूटर आकार में इतने छोड़ते हैं कि इन्हें मेज पर रखा जा सकता है लेकिन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं ले जाया जा सकता
नोटबुक कंप्यूटर या लैपटॉप कंप्यूटर भी कहते हैं यह छोटे हल्की और केस में रखे जाने लायक लिखावट में इस कंप्यूटर किस करके कन्वर्ट करते हैं जैसे वर्ड प्रोसेसर जैसे प्रोग्राम को प्रोसेस किया जाता है सबसे छोटे आकार का होता है जा सकता है इस सिस्टम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल होती है

कंप्यूटर के कितने भाग हैं / Parts of Computers

कंप्यूटर के भाग- कंप्यूटर के मुख्य दो भाग होते हैं हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर 

1.हार्डवेयर - Hardware

हार्डवेयर कंप्यूटर का जो भी भौतिक भाग होता है वह उसका हार्डवेयर कहलाता है अथार्त कंप्यूटर का वह भौतिक भाग जिसे हम देख और छू सकते है जैसे - मॉनिटर, माउस, की-बोर्ड इत्यादि 
हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई भौतिक स्वरूप नहीं होता है    

कंप्यूटर हार्डवेयर को मुख्य्तः 2 भागो में विभाजित किया जाता है - (1) Internal hardwareऔर  (2) External hardware.

Internal Hardware - इंटरनल हार्डवेयर को देखने के लिए कंप्यूटर को ओपन करके देखा जा सकता है ,आमतौर पर ये हुम्हे दिखाई नहीं देते है जैसे की -
  1. RAM
  2. ROM
  3. CPU- Cent    Central processing Units
  4. Graphics Card
  5. Hard Drive 
  6. PSU-Power Supply Units 
  7. Network Card 
  8. Fan
  9. Motherboard 

External Hardware - कंप्यूटर के वे घटक जो कंप्यूटर के बाहरी भाग में होती है जिन्हे आमतौर पर कंप्यूटर में  देखा जा सकता है जैसे की- 
  1. Monitor
  2. Keyboard
  3. Mouse
  4. Printers
  5. Scanner
  6. Speaker


Type of Hardware (हार्डवेयर के प्रकार)

हार्डवेयर भी तीन प्रकार के होते हैं - (1)इनपुट, (2)आउटपुट (3) प्रोसेसिंग एंड स्टोरेज

(1)इनपुट - Input

वह सेंटर जो निर्दोषों को कंप्यूटर में भेजने का कार्य करते हैं वह इनपुट डिवाइस कहलाते हैं जैसे कीबोर्ड माउस स्केनर इत्यादि 

(2)आउटपुट - Output

आउटपुट वे डिवाइस जो प्रोसेस के किन देशों से प्राप्त सूचना को उपयोगकर्ता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं वह आउटपुट डिवाइस खिलते हैं जैसे मॉनिटर प्रिंटर

(3) प्रोसेसिंग एंड स्टोरेज - processing and storage

प्रोसेसिंग एंड स्टोरेज वे डिवाइस इनपुट के के डाटा को प्रोसेस स्टोर करते हैं जैसे प्रोसीजर हार्ड डिस्क इत्यादि


2. सॉफ्टवेयर - Software

कंप्यूटर का जो भी लॉजिकल भाग होता है जिसे हम सिर्फ देखकर महसूस कर सकते हैं उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं यही कंप्यूटर हार्डवेयर को नियंत्रित करता है कंप्यूटर को दिए जाने वाले सभी निर्देशों का आदेश सॉफ्टवेयर द्वारा ही समझे पढ़े जाते हैं 
प्रत्येक कार्य के लिए एक निर्देश होता है निर्देशों का एक समूह बनाया जाता है जो किसी पर कौन क्षेत्र का का सभी या कहीं कार्यकर्ता यह निर्देशों का समूह प्रोग्राम यहां सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता हैं
जैसे हमने उल्लेख किया है प्रोग्राम का दूसरा नाम ही सॉफ्टवेयर है प्रोग्राम में निर्देश होते हैं जो कंप्यूटर को आंकड़ों को उत्सव रूप में प्रोसेस करने का तरीका बताते हैं जिस रूप में आप उनको चाहते हैं अधिकांश स्थितियों में सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम सब आपस में परिवर्तनीय है 

Type Of Software / सॉफ्टवेयर के प्रमुख प्रकार 

सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार होते- सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन 

सिस्टम सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर को उसके आंतरिक संसाधनों का प्रबंधन करता है
सिस्टम सॉफ्टवेयर अकेला प्रोग्राम नहीं है बल्कि एक प्रोग्रामों का एक समूह है जिसमें निम्नलिखित भी शामिल है -ऑपरेटिंग, सिस्टम यूटिलिटीज, डिवाइस ड्राइवर
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एंड यूजर का सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से ही होता है सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर हार्डवेयर से परिचित कराता है इसमें दूसरे बाजारों प्रोग्राम शामिल होते हैं जो विशेष विभागों और कार्यों पर आधारित होते हैं इनमें ग्राफिक ऑडियो वीडियो मल्टीमीडिया बेहतरीन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम सबसे अधिक प्रचलित है





Free Course- (Zero to Hero)


Chapter-1
Chapter-2
Chapter-3
Chapter-4
Chapter-5

Important Links for you -

  • Tally Prime Shortcut Keys PDF in Hindi Download - Click Here
  • Tally Prime shortcut Keys Excel format - Click Here

आपको ये पोस्ट और ये जानकारी किसी लगी  कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही ऑफर जानने के लिए साइट को निचे Bell आइकॉन प्रेस करके सब्सक्राइब कर ले 

अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे  Join Our Telegram  -

अकाउंटेंट बनना चाहते हो पेज जरूर सब्सक्राइब कर ले - Press Bell icon

Important Links -

👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔😎🙋  By e-Accounting


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ