E-PAY TDS (DIRECT TDS PAYMENT ) अब टीडीएस का पेमेंट ऐसे होगा -पूरी जानकारी हिंदी में with Pictures

How To TDS payment Online By e-Pay Tax  टीडीएस का भुगतान केसे करे?


आये जानके अब कैसे टीडीएस / टीसीएस का भुगतान करेंगे बिलकुल नया तरीका आए जानते है टीडीएस का भुगतान केसे करे?


e-Tax pay से पेमेंट कैसे करे? (How to pay TDS Challan 281)

अब टीडीएस का पेमेंट अब आप डायरेक्ट इनकम टैक्स के ऑफिशियल पेज से होगा इसमें अब और भी आसान तरीके से आप टीडीएस का पेमेंट कर सकते है आज की इस पोस्ट में हम आज टीडीएस को पेमेंट करने जानेंगे जिसमे हम डायरेक्ट इनकम टैक्स की पोर्टल से पेमेंट करेंगे 

इनकम टैक्स को NSDL से टीडीएस का जो पेमेंट करते थे उसको इनकम टैक्स में पचुचाने में 3-4 दिन लग जाते थे इसलिय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कुछ बैंको से माइग्रेट करके उनको Authorized किया है अगर उन बैंको से आप पेमेंट करते है तो आपका पेमेंट डायरेक्ट इनकम टैक्स के ऑफिसियल पोर्टल स Payment भी कर सकते हो और ये डायरेक्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिल जायेगा  फ्री Job कोर्स करे

अब धीरे धीरे डिपार्टमेंट सब बैंको से Migrate करके आने वाले टाइम में केवल डिपार्टमेंट के पोर्टल से पेमेंट होंगे ताकि डिपार्टमेंट को पेमेंट लेट न मिले और और किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़े 

आये जानते है इनकम टैक्स की ऑफिसियल पोर्टल से e-Payment (पेमेंट) कैसे करे ?


ध्यान दे  - 

Login किस से करे - PAN /TAN ?

अगर आपको टीडीएस क पेमेंट करना है तो आपको TAN CARD से डालकर लॉगिन करना है और अगर आपको एडवांस टैक्स या कोई भी टैक्स , INTEREST का पेमेंट करना है तो आपको पैन कार्ड नंबर लगा कर साइट पर ओपन करना है घर बेटे करे सरकारी नौकरी -वर्क फ्रॉम होम 


मोबाइल नंबर (Mobile Number)-

अगर आपके पास REGISTERED नंबर है तो वो टाइप कर ले  नहीं तो आप कोई भी मोबाइल नंबर टाइप कर सकते हो जिस पर आपका OTP आएगा 


TDS CHALLAN DOWNLOAD - 

नए पेमेंट से अब आपको हर चलन पेमेंट के बाद आपके रजिस्टर्ड इ-MAIL अकाउंट पर मेल से मिल जायेगा और अगर आप डाउनलोड काना चाहते है तो पेमेंट के बाद भी डाउनलोड कर सकते हो 

इसके आलावा आपको बार -बार लोग इन नहीं करना है एक पेमेंट सक्सेसफूल होने के बाद PAY Another CHALLAN पर क्लिक करके  दूसरा पेमेंट कर सकते हो  


TDS Payment Online - Direct Pay by Income tax portal

Step By Step full detail in Hindi
सबसे पहले गूगल पर income tax टाइप करके सर्च कर ले अब आपके सामने इनकम टैक्स का ऑफिसियल पोर्टल आ जायेगा उसे ओपन कर ले इसका interface कुछ इस प्रकार है 

E-PAY TDS (DIRECT TDS PAYMENT )

(Step-1) Log in with TAN 

यहाँ आपको Quick link में E Pay Tax का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर ले अब आपकी फर्म  या कंपनी के TAN नंबर पूछेगा (TAN card कैसे डाउनलोड करे ) तो आपको आपके TAN कार्ड नंबर लगा कर निचे आपके जो भी आपके पास मोबाइल नंबर Available हो उसके Mobile Number यहाँ टाइप कर ले क्यों आगे के प्रोसेस के लिए इस नंबर पर एक OTP आएगा 


E-PAY TDS (DIRECT TDS PAYMENT )


(Step-2) Type Your Mobile Number and OTP

इसके बाद continues पर क्लिक करे अब आपको एक OTP मिलेगा ऐसे आप यहाँ टाइप करके फिर से continue पर क्लिक करे (यह OTP 15 मिनिट के लिए वैलिड रहेंगे और ये 6 डिजिट के होते है )

(Step-3) Verify Your Company Details 

अब आपकी कंपनी या फर्म का TAN कार्ड नंबर और  नाम आएगा ऐसे वेरीफाई करके CONTINUE पर क्लिक करे 
E-PAY TDS (DIRECT TDS PAYMENT )

Computers all shortcut key - More Details


(Step-4) Choose A.Y and Select TDS Section 

इसके बाद आपका टीडीएस का फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको सबसे पहले ASSESSMENT YEAR सेलेक्ट करना है और निचे सेक्शन का बॉक्स है उसमे Read More या PROCESSED पर क्लिक कर ले और अब यहाँ जिस टीडीएस सेक्शन के लिए पेमेंट कर रहे हो उसको सेलेक्ट करे जैसे कॉन्ट्रैक्ट के लिए 94c है तो उसे उसे सेलेक्ट कर ले अगर कोई सेक्शन नहीं मिल रहा है तो सर्च TAB Box में उस सेक्शन को सर्च करे जैसे की अगर आपको contractor वर्क के लिए 94C लेना है तो आपको सर्च बॉक्स में Contract टाइप करे जिससे कांट्रेक्टर वाला सेक्शन 94C ऊपर आ जायेगा और आप उसे सेलेक्ट कर ले फिर जैसे आपको Rent के लिए करना है तो Rent टाइप कर ले (टीडीएस के सेक्शन जानने के लिए क्लिक करेऔर सेक्शन सेलेक्ट करने के बाद अब फिर CONTINUE पर क्लीक करे 

E-PAY TDS (DIRECT TDS PAYMENT )






(Step-5) Select Major Head  For TDS

आगे आपको मेजर हेड सेलेक्ट करना है जिसमे अगर आपकी कोम्पन्य है तो COMPANY DEDUCTEE (0020) सेलेक्ट करे और अगर आप एक फर्म या INDIVIDUAL से हो तो आपको OTHER THAN COMPANY'S DEDUCTEE (0021)

निचे आपको टैक्स अमाउंट टाइप कर ले अगर PENALTY या interest है तो उसके सामने अमाउंट टाइप करे अब कंटिन्यू पर क्लीक कर ले -

E-PAY TDS (DIRECT TDS PAYMENT)





(Step-6) Select your Bank and Type of Payment 

अब आपको आप जिस बैंक से पेमेंट करते है वो सेलेक्ट कर ले अगर आपका बैंक का नाम इस में नहीं आ रहा है तो आपको NSDL की साइट से पेमेंट करना पड़ेगा (PAY NOW) बैंक सेलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे और अब फाइनल REVIEW आपके सामने आ जायेगा जिसमे आप ASSESSMENT YEARS, FINANCIAL YEAR, MAJOR HEAD, BANK NAME, TDS SECTION और TDS AMOUNT सब अच्छे से चेक कर ले इसके बाद ही आगे प्रोसेस करे क्युकी अगर अपने कोई गलती करें है तो अभी टिक किया जा सकता है बाद में बहुत लम्बा प्रोसेस होता है (अगर अपने टीडीएस का ज्यादा और गलत सेक्शन में पेमेंट कर दिया तो कैसे ठीके करे ?) 
सब कुछ चेक करने के बाद आप ऐसे ड्राफ्ट में सेव भी कर सकते हो पहले NSDL में ऐसा नहीं होता था लेकिन अब आप किसी चलन को सेव भी कर सकते हो और डायरेक्ट पाय पर क्लिक करके पेमेंट भी कर सकते हो 
E-PAY TDS (DIRECT TDS PAYMENT)



(Step-7Payment of TDS Challan

आपका चलन GENERATE  हो चूका है अब आपके बैंक के LOGIN ID लगा कर पेमेंट कर दे कोई दिक्त है तो कमेंट करके जरूर बताये 
Tally Prime Shortcut Keys PDF in Hindi Download - Click Here

(Step-8) Download TDS Challan

जब चालान का पेमेंट सुसस्फुल हो जाये तो आपको निचे डाउनलोड का बटन दिखेगा उस से चालान को डाउनलोड कर सकते हो वैसे आपको ये चालान आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर मिल द्वारा भेज दिया जायेगा  GST की पूरी जानकारी और अपडेट जाने

(Step-9) Payment of Another Challan

अगर आपको दूसरा कोई चालान या टीडीएस का पेमेंट करना है तो आपको नीचे Pay Another Challan का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप बाकि टीडीएस चालान का पेमेंट कर सकते हो आपको बार बार लोग इन नहीं करना पड़ेगा 


Relative Link-




अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे  Join Our Telegram  -

अकाउंटेंट बनना चाहते हो पेज जरूर सब्सक्राइब कर ले - Press Bell icon 🔔🔔🔔🔔🔔

Important Links -

👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔😎🙋  By e-Accounting


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ