ये कोई नहीं बताएगा :Get unlimited traffic - Boost your website speed: आपकी वेबसाइट पर नहीं आ रहा ट्रैफिक ? तो ये करके देखे 1दिन में मिलेगा मिलियन organic Traffic

ये करके देखो आपकी भी वेबसाइट आएगी रैंक No-1 पर पूरा राज आज में बताउंगी 
(How to increase website speed / How to speed up web page loading time)

किसी भी पोस्ट को रैंक करने  के लिए ये जरुरी है की लोग उस वेबसाइट पर ज्यादा रुके और उस वेबसाइट को पड़ना पसंद करे 
आप कितनी भी अच्छी पोस्ट लिख रह है और कितनी भी अच्छी आपकी वेबसाइट है पर आपकी वेबसाइट पर लोग आना नहीं चाहत  है तो आपको ट्रैफिक नहीं मिलेगा और पोस्ट की रैंकिंग भी नहीं बढ़ेगी 
लोगो का पोस्ट पर रखने का कारण होता है एक अच्छा कंटेंट और दूसरा होता है आपकी वेबसाइट की स्पीड -
अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड परफॉर्मन्स अच्छी है तो लोग आपकी साइट पर ज्यादा आना और अधिक देर तक रुकना पसंद करते है
इसलिय आज में आपको कुछ important और बेस्ट स्पीड बूस्ट टूल बताने वाली हु 
आप इन टूल का इस्तेमाल करके आपकी वेबसाइट की  स्पीड बड़ा सकते हो और रियल आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हो 








Best Tool for Website Speed Test / Free website speed test (Website speed test tool -3 Top Tool's)

दोस्तों अपने हरे साथ मिलकर ब्लॉगर के बारे में जाना हमने SEO एडवांस सेटिंग सीखी हुम्हे एक अच्छा ब्लॉग पेज बनाना सीखा (अगर नहीं सीखा तो अभी सीखे?) आज हम  जानने की हमरी वेबसाइट या पेज की क्या स्पीड है ? है दोस्तों आज हम अपनी वेबसाइट की स्पीड टेस्ट करना जानेंगे 
अगर कोई आपकी वेबसाइट पर विजिट करता है तो उसको कितना टाइम वेट करना होता है और क्या आपकी साइट ओपन होने में ज्यादा टाइम लगता है इसलिए आपके view नहीं  आ रहे है ?

बिलकुल सही सुना अगर आपकी साइट को ओपन होने में अधिक समय लगता है तो लोग आपकी साइट पर विजिट करना पसंद नहीं करेंगे और आपके competitor को इसका फायदा मिलेगा क्यों की लोगो उसी साइट पर जाना पसंद करते है जो फ़ास्ट लोड करती हो ,लोगो को तुरंत सुचना प्रदान करती हो 

Google page speed test
आपकी वेबसाइट पर क्यों इतना टाइम लगता है और कैसे आपकी वेबसाइट का लोड टाइम काम किया जा सक्यता है ये भी जान सकते हो तो आज में आपको एक नहीं ३ टूल्स बताने वाली हु 
तीनो टूल बेस्ट और Valid है आप ऐसे उसे कर सकते हो 



आये जानते हैं कैसे अपनी वेबसाइट की स्पीड टेस्ट करे 3 Best Tool के साथ -

1.GT Metric Speed Test -

आपको गूगल पर GT metric सर्च कर लेना है आपके सामने सबसे ऊपर यही साइट आएगी जिसमे आपको आपकी साइट का home पेज का लिंक कॉपी करके उसमे  paste करना है और टेस्ट योर साइट पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपकी साइट की स्पीड टेस्ट होने लग जायेगा 
यह तोडा टाइम लेती है अगर आपकी साइट बड़ी है तो हो सकता है ज्यादा टाइम लगे 
यह tool one ऑफ़ थे बेस्ट टूल है जिसमे आपकी साइट को स्पीड को grade wise मिलती है जिसमे A सबसे अछि है और B, C, D कम ग्रेड वाली साइट है 

अगर आपकी साइट को A ग्रेड मिला है तो यह बेस्ट है आपकी साइट बहुत काम टाइम में ओपन हो जाती है जैसे मेरी साइट WWW.HINDIACCOUNTING.IN को A ग्रेड मिला है और performance में भी १००% मिला है इसका मतलब मेरी साइट की स्पीड बहुत अछि है अब मुझे इसमें कोई कास चेंज नहीं करना होगा, मेरी साइट पर कोई विजिट करता है तो उसे बिलकुल WAIT नहीं करना पड़ता है इसलिए मेरी साइट पर VEIW आते है आप भी ऐसे TRY जरूर करे 
इसके आलावा आपकी साइट की Speed Visualization भी बताता है जिसमे कितने टाइम पर क्या ओपन होता है और किस तरह आपकी साइट दिखती है, यह सब बताता है 

और यह TOOL आपकी साइट के TOP issues भी बताता है जिन्हे आप टिक करके आपकी साइट की स्पीड बड़ा सकते है ,
इसका PREVIEW निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते हो  -






2. Page Speed Insights- Google Page Speed Insights -

दूसरा और सबसे बड़ा टूल है Page Speed Insights बेस्ट टूल है जिसमे आप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों की स्पीड टेस्ट कर सकते हो
इसमें आपको फर्स्ट कंटेंट लार्ज कंटेंट सब देखने को मिल जाता है , इसमें अगर आपकी परफोर्मेड ग्रीन आ रही है तो आप की वेबसाइट टिक काम कर रही है और अगर ये येलो और रेड में आ रही है तो इसका मतलब आपको इसमें कुछ Changes' करना पड़ेगा  
इसके साथ यह आपकी साइट की Seo सेटिंग , accessibility, active का स्टेटस भी जान सकते हो (अगर अभी तक अपने वेबसाइट की Seo सेटिंग नहीं की तो अभी करे )

(google website speed test)

इस टूल की मदद से आप अपनी साइट के एरर को ढूंढ कर उसे टिक कर सकते हो और आपकी वेबसाइट की स्पीड बड़ा सकते हो इस प्रकार आप अभी बेस्ट साइट की परफॉर्मन्स को बड़ा सकते हो 





3.Pingdom website Speed Test -

इस टूल की मदद से आप country wise स्पीड परफोर्मन्स चेक कर सकते हो इसमें सबसे पहले ऐसे ओपन करने के बाद आपको अपनी साइट लिंक डालना है और उसके बा आपको जिस कंट्री में स्पीड टेस्ट करना है उसको choose करना है इसके बाद आपको स्टार्ट टेस्ट पर क्लिक करना है  
इसमें आप अपना अकाउंट भी बना सकते हो साथ में यह आपको14 दिन का फ्री ट्रायल भी दे रहा है 
यह आपकी साइट को ग्रेड और percentage दोनों भी बताता है और home पेज की size लोड टाइम / request टाइम भी बताता है 
आपकी पेज की परफॉर्मन्स को इम्प्रूव करने के लिए ये उन सभी एरर को भी दिखता है 
इसके आलावा होम पेज पर images size, font size, script size or Html size को भी बताता है जिसे आपको और भी अच्छी ऐसे टिक कर सकते हो 


इस प्रकार आप किसी भी टूल का Use करके आपकी वेबसाइट की स्पीड बड़ा कर उसके व्यू बड़ा सकते हो और एक अच्छा ट्रफिक लाने के लिए ये बहुत जरूर है की आपकी साइट की स्पीड अच्छी हो 


Important Link: -


आपको ये पोस्ट और ये जानकारी किसी लगी  कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही Interesting Article जानने के लिए साइट को निचे Bell आइकॉन प्रेस करके सब्सक्राइब कर ले - Press Bell icon 🔔🔔


Important Links -


👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔😎🙋 By e-Accounting



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ