Tally Prime Password protected कंपनी की बेसिक सेटिंग और डाटा protection कैसे करे और डिलीट कैसे करे -

Tally Prime Cheapter-2

Tally Password Set & Remove, Delete& Rename, Edit Company Address :-

आज कि हम इस पोस्ट में टेलर के कुछ इंपॉर्टेंट फीचर्स जानेंगे जैसे कंपनी को चेंज करना पासवर्ड लगाना कंपनी को एडिट करना कंपनी डिलीट करना कंपनी को स्टार्ट में लाना स्टार्टअप से हटाना ऐसा बहुत कुछ जानेंगे तो सबसे पहले जानते हैं


Tally prime Security Features 




1.कंपनी में चेंज कैसे करते हैं 

(How to alter a company in Tally Prime)?


 सबसे पहले उस कंपनी को ओपन कर ले जिस कंपनी को चेंज या Alter है उस कंपनी को ओपन कर ले और अलर्ट Alt+F3d करके सिलेक्ट कर ले अब उसके बाद आपको अल्ट्र (Alter) पर जाना है अल्ट्रा पर जाने के बाद आपको कंपनी सिलेक्ट करके उस Alter कर लेना है जो भी आप एडिट या चेंज करना चाहते है वो कर ले और कंपनी में आप को चेंज करना है आपको वह चेंज करके फिर सेट कर लेना है मतलब एंटर करके सेव कर ले ऐसे आप आसानी से कंपनी में कोई भी चेंज कर सकते हो जैसे - कंपनी एड्रेस, कंपनी नाम, कंपनी के फोन नंबर, कंपनी पिन कोड इत्यादि इत्यादि

Alter company


Alt+F3
 ↓

F3

 ↓

Alter Company

↓ 

Changed and edit now

 


2.टैली prime में डाटा डिलीट होने से कैसे बचाये कोई भी आपका डाटा न देख पायेगा न डिलीट कर पायेगा ?

किसी कंपनी को डिलीट करना किसी कंपनी को डिलीट करने के लिए कम उस कंपनी Open करना होगा या उस कंपनी का डाटा डिलीट करना होता है इससे बचने के लिए आपको इस डाटा और टैली को पासवर्ड देना होगा इसके लिए फिर से टैली में आपको उसके बाद alter पर जाना है और कंपनी को सिलेक्ट कर लेना है और F12 करके उसे टैली Vault password को ऑन कर दे, अब आपको ऑल्ट+K प्रेस करके एक टेब ओपन होगा जिसमे आपको सिक्योरिटी वाले tab में जाना है और control access to data को yes करके user name र पासवर्ड create करके सेव कर ले सेव के लिए शार्टकटऑल्ट+A (और शार्ट की के जाने) इसके पास अपना पासवर्ड टाइप करके सेव कर ले अब आपका डाटा को कोई भी डिलीट नहीं कर सकता है और आपका डाटा कोई भी नहीं देख सकता है

Set Tally prime password protection

Alter company


Alt+F3

 ↓

F3

 ↓

Alter Company

↓ 


F12

↓ 

Password -YES

↓ 

ALT+K

↓ 

CREATE PASSWORD

↓ 

SAVE



3.टैली prime में पासवर्ड चेंज या रिमूव करना-

(Remove Password from Tally prime)
किसी कंपनी के पासवर्ड चेंज और रिमूव करने के लिए उस कंपनी Open करना होगा लिए फिर से टैली में आपको उसके बाद अब आपको ऑल्ट+K प्रेस करके एक टेब ओपन होगा जिसमे आपको सिक्योरिटी वाले tab में जाना है और control access to data को yes करके user name  पासवर्ड डाल करके सेव कर ले 


Change Password


Password -YES

↓ 

ALT+K

↓ 

CHNAGE AND REMOVE PASSWORD

↓ 

SAVE





4. टैली डाटा को स्टार्टअप में कैसे लाये ?

टैली में डाटा को ओपन होने केलिए उसका पथ और code जरुरी होता है टैली डाटा में जो पहले कंपनी क्रिएट करते है उसका कोड 10001,और फिर जैसे जिसे क्रिएट करेंगे कोड चलता रहता है 10002,10003,10004,10005,10006,10007............ऐसे कंपनी कोड कहते है और ये ही कंपनी का वो डाटा है जिसमे हम काम करते है अगर ये डिलीट हो जाये तो वो कंपनी टैली में नहीं खुलेगी और अगर ऐसे एडिट कर दिया जाये तो भी वो कंपनी टैली में ओपन नहीं होगी हां परन्तु डाटा same format में है तो टैली ओपन हिओ जाएगी जैसे कोई कोड 10001 को एडिट करके १०००२,3 कर दिया गया हो और उस डाटा का कोड पहले से मौजूद न हो 

किसी में  डाटा को स्टार्टअप में लान के लिए ऐसे कोड के पथ वाले  साथ पर डाल दे तो वह टैली के अंदर दिख जाएगी और अगर ALT+F3 करके specify path में उसका पथ पेस्ट करके भी आप किसी भी टैली के डाटा को ओपन कर सकते हो 





5. टैली डाटा को स्टार्टअप कैसे हटाए ?

अगर किसी कंपनी के डाटा को अब आप ओपन नहीं करना कहते हो तो इसके कही तरीके है आज में आपको सारे तरीके बताने वाला हु 

(1) टैली को डिलीट करके और डाटा को डिलीट करके - 
अगर आप किसी टॉय डाटा को स्टार्ट उप में से हटाना चाहते हो तो उसके लिए आप उस कंपनी को टैली से डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको उस टैली को ओपन कर लेना है और F3 करके alter में जाना है और ऑल्ट+D करके एंटर प्रेस कर दे वो टैली कंपनी डिलीट हो जाएगी 

बिना टैली ओपन किये टैली कंपनी को ढलते करने के लिए जिस पथ पर वो कंपनी है वह से उसका कोड डिलीट कर दे तो वो कंपनी टैली स्टार्टअप से भी डिलीट हो जाएगी 

(2) कोड का पथ चेंज करके -

(3) कोड को एडिट करके 

(4) टैली का पथ चेंज करके 






अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे-Join Now

Important Link -

👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो मुझे कमेंट करे इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔By e-Accounting (Hindiaccounting)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ