PUC Certificate क्या है और कैसे अप्लाई करे ?
PUC कितना जरुरी है और इसके क्या फायदे है आओ जानते कैसे और कहा से मिलता है puc Certificate -
PUC Certificate नहीं होने पर क्या जुरमाना लगता है
(Fine if you have not a valid PUC Certificate)?
अगर आपके पास ये certificate नहीं तो RTO ऑफिसर 10000 रुपे का जुरमाना कर सकता है अगर अपने अभी तक puc certificate नहीं बनवाया तो अभी बनवा ले
अगर अपने puc Certificate बनवा लिया है और अगर आपका certificate खो गया है या आपका puc certificate कब ख़तम होने वाला है पूरी जानकरी में इस पोस्ट की मदद से बताने वाली हु 😱
PUC Certificate कैसे बनवाये ?
अगर आपकी गाड़ी चाहिए कार हो या बाइक हो या ट्रक हो इसके लिए आपको जरुरी है उसका pollution certificate बनवाना जो किसी बभी पोल्लुशण सेंटर पर बनाया जाता है या आज कल रोड पर पेट्रोल पंप पर ये सेण्टर वाले मिल जाते है जो मात्र आपके गाड़ी की पोल्लुशण जाँच करते है और इसका सर्टिफिकेट बना कर दे देते है
PUC Certificate की क्या फीस लगती है ? (Fees for PUC Certificate) /?
PUC सर्टिफिकेट की फीस गाड़ी के आकर और समता के अनुसार अलग अलग होती है
जैसे -
2 व्हीलर गाड़ियों पेट्रोल /CNG / LPG / BIO-Fuel के लिए PUC जाँच की फीस 50 रुपए है
3-4 व्हीलर गाड़ियों पेट्रोल /CNG / LPG / BIO-Fuel के लिए PUC जाँच की फीस 70 रुपए है
Deisel से चलने वालो वाहन के लिए -100 रुपए है
इसके अल्वा डिटेल में जानने के लिए लिंक दिया हुआ है - Download PUC Certificate Fees in Detail - PDF
PUC Certificate कैसे डाउनलोड करे कैसे Re-Print करे??
(How to Download PUC Certificate in Hindi / PUC Certificate Kese Download Kare )
अगर आपका PUC सर्टिफिकेट गुम हो गया है या पट गया है तो आपको एक नया प्रिंट आउट रखना पड़ेगा इसके लिए आपको कैसे नया PUC Certificate Kese Download Kare जानने के लिए आपको मात्र कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगा अगर आपको PUC Certificate के नंबर भी याद नहीं है तो भी आप आपकी गाड़ी के नंबर से PUC Certificate Kese Download कर सकते हो अगर आप PUC certificate की validity देखना चाहते है तो भी इस पोस्ट में पूरी जानकारी बताई हुयी है आये जानते है - PUC Certificate Kese Download Kare?
PUC Certificate Kese Download Kare by Registration Number
1. सबसे पहले आपको निचे लिंक दिया गया है उस से आप डायरेक्ट पेज पर आ जाओगे तो लिंक पर क्लिक करके आपको PUC Certificate Kese Download Kare पेज पर चले जाना है
2. निचे दिए लिंक पर क्लिक करे PUC Certificate Kese Download Kare इसके बाद आपके सामने PUC की ऑफिशल govt साइट ओपन हो जाएगी
PUC Certificate Download and Re-Print |
3. इसके बाद आपको Enter vehicle Registration Number में आपकी गाड़ी के नंबर डालने होते है जैसे RJ00HH1111 नंबर टाइप टाइप करने के बाद आपको Select Vehicle Type में Petrol/Diesel में जो आपकी गाड़ी हो को सेलेक्ट करना है और सर्च बटन पर क्लिक करे अब आपकी गाड़ी का PUC Certificate Download and Re-Print कर सकते है अगर नहीं बनाया हुआ होगा तो यहाँ नहीं आएगा है अगर पहले जो भी लास्ट टाइम करा रखा होगा वो आ जायेगा यहाँ से आपको PUC Certificate के नंबर भी मिल जायेगा
PUC certificate download by PUC Certificate no. (petrol / diesel )
इसका भी शामे प्रोसेस है बस आपको गाड़ी नंबर की जगह PUC Certificate नंबर लगा कर सर्च पर क्लिक करना होता है अगर आपकी गाड़ी PETROL है तो इसके लिए लिंक है PUC certificate download by PUC Certificate no. इसमें आपको कोई अन्य डिटेल नहीं देनी होती है आपको PUC Certificate नंबर लगा कर सर्च पर क्लिक करना होता है और आपका PUC Certificate Download and Re-Print कर सकते होPUC Certificate Download and Re-Print |
अगर कोई भी जानकारी और complaint हो तो आप इस मेल आईडी पर कांटेक्ट कर सकते हो, PUC department official mail id rajasthanpuc@gmail.com
0 टिप्पणियाँ