Cash Flow Statement Format in Excel Download
cash flow statement को बनाने की वजह होती है किसी कंपनी के वास्तविक कैश का क्या फ्लो है यहाँ कैश का मतलब केवल नगद से नहीं यहाँ कैश का मतलब उन सब से है जो अपने बैंक अकाउंट या रोकड़ से है जैसे - वर्किंग कैपिटल
व्यवसाय से जो धन आता है उसे कैश इनफ्लो कहते हो और जो धन व्यवसाय से खर्च होता है या जाता है उसे हम कैश ऑउटफ्लो कहते है किसी कम्पनीमे इनफ्लो अधिक और कैश ऑउटफ्लो कम होता है तो पॉजिटिव कैश फ्लो कहते है और जिस कंपनी में कैश ऑउटफ्लो अधिक और इनफ्लो काम होता है उसे नेगटिव कैश फ्लो कहते है इन कंपनियों में लोन और OD बैलेंस बाद जाता है और डेब्टस भी अधिक हो जाते है
आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे की कैश फ्लो क्यों और किस प्रकार बनाया जाता है तो पोस्ट को अंत तक जरूर देखे और कुछ समझ में नहीं आये तो आप हुम्हे कमेंट करके जरूर बताये - आपकी दोस्त संजना
Cash flow statement example -
Cash flow statement format in excel download |
Cash from Investing activities-
investing cash flow में कैपिटल एसेट्स की सभी खरीद और अन्य व्यवसाय में निवेश शामिल किया गया है जिसे बेचने और खरीदने से सम्बंधित शामिल किया गया है जैसे कोई प्रॉपर्टी ख़रीदे , बिज़नेस equipment ख़रीदे, किसी सिक्योरिटी पर इन्वेस्टमेंट किया
इससे आप समझ गए होंगे की इन्वेस्टिंग एक्टिविटीज कॅश फ्लो में उनको रखा गया है जो एक बुसिनेसस के इन्वेस्टमेंट से आया हुआ कॅश और इन्वेस्टमेन्ट में लगाया गए कॅश से है
Cash from Financing activities-
किसी भी दलाली और अगर स्टॉक Insurance से अगर कॅश मिला है तो उसमे से नया स्टॉक खरीदने और स्टॉक के खर्च को शामिल किया गया है साथ इसमें उन सभी लॉन का रीपेमेंट किया है को शामिल किया गया है
Cash Flow Statement Format in Excel - Download
Advantages of a Cash Flow Statement in Hindi-
(Benefits of Cash Flow Statement)
1. कैश फ्लो स्टेटमेंट से किसी कंपनी में कॅश का क्या फ्लो है कितना कॅश आ रहा है और कितना कॅश बिज़नेस से बाहर जा रहा है ,
2. कॅश का कंपनी का फ्लो है और कॅश फ्लो कंपनी के कॅश को नाप ने का एक पैमाना है
3.ऐसे हम कॅश स्टेटमेंट भी कहते है जिस से किसी बिज़नेस में कितनी नगदी आती है और जाती है रिकॉर्ड मिलता है '
4.cash flow से हम कॅश का इनफ्लो ज्ञात करके आउट फ्लो के लिए अच्छे से प्लानिंग कर सकते हैं
5.कॅश फ्लो स्टेटमेंट से किसी कंपनी की परिचालन करना आसान हो जाते है
6. कॅश फ्लो से पता चलता है की कंपनी नगदी का की प्रकार से उपयोग करती है
फंड फ्लो क बारे में जाने - click here
0 टिप्पणियाँ