Budget 2023 : क्या महंगा और क्या हुआ सस्ता जाने पूरा बजट हिंदी में -Download Budget 2023 Hindi PDF

Budget 2023 : क्या महंगा और क्या हुआ सस्ता जाने पूरा बजट हिंदी में 

1 Feb 2023: जयपुर: जैसे की आपको पता ही होगा की बजट 2023 वित मंत्री ने पेस किया है ,लोगो को इस बजट से बहुत उम्मीद  है क्युकी ये बजट बहुत काश होने वाला है इसलिय सभी टैक्सपेयर्स और भारत की जनता को इस बार के बजट से बहुत उम्मीद है जब भी कोई बजट आता है सबसे पहले लोगो के मन में बात आती है इनकम टैक्स स्लैब की बात आती है और आम जनता को विकास कार्य को लेकर बहुत उम्मीद रहती है आज हम उसी बारे में बात करने वाले है और क्या क्या शामिल है बजट में -

Point of budget 2023:

Budget 2023 : 

Download Full Budget 2023 in PDF (Hindi) - Click Here 

Income tax slab After Budget 2023 - 

टैक्स स्लैब (Tax Slab): - फिलहाल 2.5 लाख रुपये तक की सालाना आय कर मुक्त है. वर्तमान टैक्स स्लैब के अनुसार वर्तमान टैक्स स्लैब जानने के लिए -क्लिक करे 

बजट 2023 में इनकम  टैक्स में बहुत रहत दी गयी अब इनकम टैक्स की लिमिट को 2.5 से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया -

3 लाख .6 लाख - 5%

6 लाख .9 लाख - 10%

9 लाख .12 लाख - 10%

12 लाख -15 लाख  20%

15 लाख से ऊपर इनकम पर -30 %


Download Full Budget 2023 in PDF (Hindi) - Click Here 

  • और नए टैक्स रिसिम में 15.5 लाख तक इनकम 52500 रुपए तक का स्टैण्डर्ड डिडक्शन मिलेगा 
  • इनकम टैक्स की डिडक्शन में  नयी कर निति के अनुसार अब 7 लाख तक डिडक्शन मिला है अब 7 लाख तक की आये बाली व्यक्ति को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। अब आम आदमी को ये बहुइट बड़ी रहत मिली है अब इनकम टैक्स की लिमिट बढ़ाकर 3 लाख हो गयी है और सभी डिडक्शन मिला कर अब 7 लाख ताकि की आय पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा -


Point of budget 2023: एक नजर 

  • बायोगैस के लिए दस हजार करोड़ रुपए का आवंटन 
  • सरकार ने कई वस्तुवो पर कस्टम ड्यूटी हटाने का किया एलान 
  • लिटियम आयरन पर कस्टम ड्यूटी हटाने का किया एलान 
  • सिगरेट हो जायेंगे अब महंगे क्युकी सरकार ने सिगरेट  पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का किया एलान बाद कर हुआ 16%
  • सरकर 50 नए एयरपोर्ट बनाएगी जिनकी लिस्ट जानने 
  • सहकारी पर टीडीएस की सिमा 3 करोड़ तक कर दी है 
  • मोबाइल केमेरा लेंस पर  कस्टम ड्यूटी कम गयी है 
  • सिल्वर गोल्ड कस्टम ड्यूटी बड़ाई गयी है अब से सिल्वर और गोल्ड महंगे हो जायेंगे 
  • क्रूड गिल्सरीन पर  कस्टम ड्यूटी काम करके2.5% कर दिया गया है 
  • ऑनलाइन गेम जैसे ड्रीम11 आदि पर टीडीएस की सिमा 
  • इ वी बॅटरी  पर  कस्टम ड्यूटी कम गयी है 
  • पूंजीगत करछो के लिए 10 लाख करोड़ तक 33 % बढ़त 
  • सरकर ने पीएम आवास योजना पर और फोकस किया है और इसके लिए 99000 करोड़ का और एलान किया है 
  • कारोबारियों के लिए बड़ी रहत दी गयी है जिसमे कोई भी बिज़नेस कारण ेके लीयूए केवल पैन कार्ड की जरूर होगी 
  • ग्रीन खेती बाड़ी पर फोकस किया है 
  • कंपाउंडेड रबर पर मूल आयात शुल्क 10% से बढ़ाकर 25% किया गया
  • सोने की छड़ों से बनी वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क बढ़ाया गया
  • रसोई इलेक्ट्रिक चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5% से बढ़ाकर 15% किया गया
  • पूरी तरह से आयातित लक्जरी कारों और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत बढ़ेगी क्योंकि सरकार ने बजट में सीमा शुल्क 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया है
  • कुछ कच्चे माल के आयात पर सीमा शुल्क में कटौती से मोबाइल फोन सस्ते होंगे
  • टीवी पैनल के ओपन सेल के पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई
  • प्रयोगशाला में विकसित हीरों के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर मूल सीमा शुल्क घटाया जाएगा
  • निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झींगा चारे पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा

Download Full Budget 2023 in PDF (Hindi) - Click Here 

सरकारी योजनाए - Click Here


अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे- Join Now



#अधिक जानकारी पाएं-
 
#Relative Post -


👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔  By e-Accounting


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ