How to Download Aadhar Card (PDF में Free Aadhar Card कैसे Download करे?) by Mobile/Computer

How to Download e Aadhar Card Online
(आधार कार्ड रीप्रिंट कैसे करे और PDF में Aadhar Card कैसे Download करे ?)

आधार कार्ड PDF में कैसे Download करे और PVC Aadhar Card के लिए कैसे घर बेटे अप्लाई करे, आधार कार्ड रीप्रिंट  कैसे करे और  PVC Aadhar Card कैसे मंगवाएआये जानते है -

How to Download Aadhar Card

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे जरुरी है आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए क्युकी उस नंबर आधार वेरिफिकेशन OTP आएगा   PVC पेन कार्ड कैसे मंगवाए 

दूसरा जरुरी है की आपका Aadhar Card Number  या Aadhar Enrollment No.होना चाहिए -

e-Aadhar Card Download by Enrollment No

अगर आपको पहले ही आधार कार्ड (Aadhar Card Number) अलॉटमेंट हो चूका है तो आप आप आधार कार्ड से ही डाउनलोड कर सकते हो मगर अगर अपने नए Aadhar Card Apply किया है तो आपको तब Enrollment No से ही e-Aadhar Card Download करना होगा 

लेकिन आधार  स्लिप (Aadhar Card Slip) में जिस फॉर्मेट में Aadhar Enrollment No. दिया गया होता है उस से तो आप e-Aadhar Card Download नहीं कर सकते हो इसलिय आपको सबसे पहले Aadhar Enrollment No. को फॉर्मेट Aadhar Enrollment No. Format में करना होगा  बताया गया है आये जानते है Aadhar Enrollment No को format में कैसे बनाये और उपयोग करे -

घर बेटे पैन कार्ड बनने के लिए क्लिक करे (How to apply for e-pan card)

Aadhar Enrollment No format : -

Format of Aadhar Enrollment Number for e-Aadhar Card Download

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Enrollment No की जरूरत पड़ती है पर आधार स्लिप पर ये फॉर्मेट अधूरा होता है तो Enrollment Format (फॉर्मेट) में कैसे बनाये आये जानते है  Enrollment Format में बनने के लिए सबसे पहले Enrollment No वाले को ऐसे के ऐसे टाइप कर दे उसके बाद जिस डेट को Enrollment हुआ हुई उसकी ईयर डाले और उसके बाद महीना और फिर उसके बाद hours और मिनट और फिर सेकंड को टाइप कर ले अब आप इस Format में जहा भी Enrollment No की जरूरत हो वह उपयोग कर सकते है-

जैसे Aadhar Enrollment No– 0516/14515/78001             Date & Time - 27/01/2023 15:22:07

इसको Enrollment Format में करना है तो पहले Enrollment जेसे के तैसा 05161451578001 को टाइप करते है उसके बाद आगे समय और टाइम को कुछ इस प्रकार लिखेंगे yyyymmddhhmmss जैसे निचे बताया गया है 20230127152207 इस प्रकार आप को एनरोलमेंट नो को पूरा इस प्रकार टाइप करना है- Enrollment No 0516145157800120230127152207

Enrollment Format 

e-Aadhar Card Download Online

e-Aadhar Card Download करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाना है और e-Aadhar सर्च करना है और सबसे ऊपर ही aadhar UIDAI की official site पर जाना है स्क्रीन शार्ट के अनुशार या निचे डायरेक्ट लिंक दिया गया उस पर क्लिक आकरके भी जा सकते हो PVC पेन कार्ड कैसे मंगवाए 

e-Aadhar Card Download

अब e-Aadhar Card Download को डाउनलोड करने के लिया Download Aadhar पर क्लिक करना है 


Apply for PVC Aadhar Card


आपको 12 डिजिट के आधार कार्ड नंबर या 16 डिजिट की  VID नंबर या 28 डिजिट की Aadhar Enrollment No टाइप करने है। Aadhar Enrollment No Format ऊपर बताये गए अनुशार ही टाइप करना है आप तीनो में से कोई भी भी 1 टाइप कर लेना है Aadhar Enrollment No, VID Number or Aadhar Card Number में से जो आपके पास अवेलबल हो उसे टाइप करके निचे 

e Aadhar card



Send OTP पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको OTP आ जायेगा उसको निचे टाइप करके verify & Download पर क्लिक कर दे इसके बाद आपका e-Aadhar Card Pdf Download  हो जाएगा।

e-Aadhar Card Password (e-Aadhar Card के पासवर्ड क्या होते है?)

Pdf में e-Aadhar Card Download होने के बाद उसे ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड लगाना होता है इस e-Aadhar Card के पासवर्ड आपके नाम के इंलिश वर्ड स्टार्टिंग के 4 वर्ड कैपिटल लेटर में और आपके जन्म दिनांक में से जन्म का ईयर टाइप करना होता है जैसे Ram Singh Rajput का e-Aadhar Card download pdf में है ऐसे ओपन करने के लिए पासवर्ड चाहिए और इसका Birth 25/12/2000 में हुआ है अब उसके e-Aadhar Card Password होंगे RAMS2000
e-Aadhar Card Password Format -4Digit of your name in capital Letter birth year 


#अधिक जानकारी पाएं-
 
#Relative Post -


👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔  By e-Accounting



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ