How to Download Jan Aadhar Card जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड हिंदी में Step by Step...

How to Download Jan Aadhar Card  (Jan Adhar Card Kese Download Kare ?) 

अगर आपका जन आधार कार्ड आपको नहीं मिला या आपका  जन आधार कार्ड कही खो गया है तो आपको दूसरा जन आधार कार्ड डाउनलोड और रि-प्रिंट करना चाहते है इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी !

सबसे पहले जानते है जन आधार कार्ड क्या होता है और इसका क्या उपयोग होता है -

जन आधार कार्ड सरकारी डॉक्यूमेंट में से एक इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट में से है जिसका उपयोग लगभग सभी सरकारी योजनाओ में किया जाता है जैसे - चिरंजीवी योजना, पी एम् आवास योजना, राशन मिलना, अनुपर्थी योजना , पालनहार योजना , पेंशन योजना !


How to Download Jan Aadhar Card


जन आधार कार्ड क्या होता है  (Jan Adhar Card Kya hota hai ?)

पहले इसकी जगह भामाशाह कार्ड हुआ करता था जिसे बाद में जन आधार कार्ड के नाम से जाना गया 
जन आधार कार्ड एक पारिवारिक सरकारी डाक्यूमेंट्स है जिमे आपके साथ आपके परिवार की जानकारी होती है 
यह कार्ड एक ATM कार्ड की साइज का PVC कार्ड होता है जिसे आगे परिवार के महिला मुख्या और पीछे परिवार की डिटेल होती है जिसमे परिवार के सदस्य के आधार नंबर उम्र   बैंक डिटेल राशन कार्ड नंबर आदि होते है इस पर 10 डिजिट की परिवार पहचान आईडी होती है जिसको जन आधार नंबर कहते है 


Jan Adhar Card Kese Download Kare? 

अगर आपका जन आधार कार्ड कही खो गया है या प्रिंट आउट नहीं आया है तो इसको आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कैसे डाउनलोड कर सकते हो मात्र 2 मिनिट बहुत आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हो 
सबसे पहले आपको जन आधार कार्ड के ऑफिसियल वेब साईट जिसका लिंक निचे दिया गया है पर जाना है और Know your Janaadhar Id पर क्लिक करना है इसके बाद  

Jan Adhar Card Kese Download Kare?

    
अब आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड करके के लिए जान आधार ईद/  ack आईडी / आधार नंबर या रेजिस्टरड मोबाइल नंबर में से किसी एक को टाइप कर लेना है निचे कॅप्टचा कोड लगा कर खोजे पर क्लिक कर दे 


Jan Adhar Card Kese Download Kare?


अब आपके परिवार के मेंबर की डिटेल आ जाएगी इसमें सभी मेंबर डौन्लोड कर सकते है आपका जान आधार एक्टिव रहे इस लिए जान आधार का वर्ष में एक बार इसका इसकी KYC भी करवानी होती है इसलिए आपको निचे E -KYC का ऑप्शन मिलेगा आप लिस्ट में से अपना नाम सलेक्ट करके E -KYC पर क्लिक करे

इसके बाद आपको एक OTP आएगा उस OTP को टाइप करके सबमिट कर दे इसके बाद आपकी एनरोलमेंट नंबर और जान आधार कार्ड नंबर आ जायेगा साथ में ही इ-कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन भी आ रहा होगा तो आपको डाउनलोड इ-कार्ड पर क्लिक करते आपका पैन कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जायेगा 

Jan Adhar Card Kese Download Kare?




इस तरह से आप Jan Adhar Card Download KAR SAKTE HAI अगर आपको कोई डिक्ट है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये  

Jan Adhar Card official site -click.



#अधिक जानकारी पाएं-
 
#Relative Post -


अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे  Join Our Telegram -

  • #Important Videos –

👉आपको ये जानकारी कैसी लगी और क्या आपने  इस लेख में कुछ नया सीखा? अगर इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो इन सबके लिए Comment Box हमेसा खुला है. इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और ऐसे ही लेख पढ़ने और कुछ नया सिखने लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें.धन्यवाद आपकी दोस्त संजना 🔔🔔🔔  By e-Accounting


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ