New District in Rajasthan 2023 (19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा)

Rajasthan 19 New District List 2023 (19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा)

जयपुर -मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की 19 नए जिलों (New District) और 3 नए संभागों (New Sambhag) की घोषणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 March को विधानसभा में राजस्थान में 19 नए जिले (New District) बनाने की घोषणा की। वैसे भी सब डिस्ट्रिक्ट जिन्हें गहलोत ने अब New District घोषित कर दिया है वर्तमान में घोषणा के अनुसार 19 नए जिले और घोषित कर दिए गए हैं इस प्रकार टोटल (Total district in Rajasthan) 50 जिले हो जाएंगे । 
New District in Rajasthan 2023

19 New District Announcement

जिलों (New District) को बनाने के लिए माननीय अशोक गहलोत जी ने 2000 करोड रुपए की भी घोषणा की है इन जिलों में संसाधन और सभी जरूरी सुविधाओं के लिए 2000 करोड रुपए दिए जायेंगे 
साथ ही नए जिलों (New District) के गठन को लेकर सरकार को सुझाव देने के लिए रिटायर्ड IAS रामलुभाया की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी का कार्यकाल हाल ही में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था रामलुभाया कमेटी के पास 60 जगहों के नेता अलग-अलग ज्ञापन देकर नए जिलों की डिमांड रख चुके थे।

आखिरी जिला 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ राजस्थान का 33वां जिला बना था। अब नए जिलों की घोषणा 15 साल बाद हुई है। इससे करीब 14 साल पहले हनुमानगढ़ को जिला बनाया गया था। वहीं संभाग मुख्यालय की आखिरी घोषणा भी 2005 को हुई थी। 4 जून, 2005 को राजस्थान का 7 वां संभाग भरतपुर को बनाया गया था।

19 New District Name List

जिलों (New District) की लिस्ट निम्न आसार है-

1.अनूपगढ़ (गंगापुर)
2 गंगापुर सिटी (सवाइमाधोपुर)
3 बालोतरा (बाड़मेर)
4 डीग (भरतपुर) 
5 डीडवाना, कुचामनसिटी (नागौर) 
6 दूदू (जयपुर), 
7 जयपुर उत्तर, (जयपुर)
8 जयपुर दक्षिण,(जयपुर)
9 कोटपूतली,(जयपुर) 
10 जोधपुर पश्चिम,(जोधपुर)
11 जोधपुर पूर्व, (जोधपुर)
12 फलौदी (जोधपुर) 
13 केकड़ी (अजमेर)
14 ब्यावर (अजमेर)
15 खैरथल,(अलवर) 
16 नीमकाथाना (सिकर) 
17 सलूंबर (उदयपुर) 
18 सांचौर (जालोर)
19 शाहपुरा- भीलवाड़ा नए जिले(New District) बनेंगे।

जयपुर को चार जिलों में बांटा गया
जयपुर जिले को तोड़कर जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, दूदू और कोटपूतली जिला बनाया गया है

Jodhpur को 3 जिलों में बांटा गया
 मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर को भी जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और फलोदी में बांटा गया है।


Total district in Rajasthan (19 जिले नए है तो टोटल 52 जिले क्यों नहीं?) 

Note :- पहले राजस्थान में 33 जिले है और वर्तमान में 19 नए जिले (New District)और घोषित किए गए हैं इस प्रकार टोटल 50 जिले (total district in rajasthan 2023)हो गए क्योंकि जयपुर और जोधपुर पहले से ही जिले हैं बस इनको अलग-अलग बंटवारा कर दिया थे इसलिए 52 की जगह 50 जिले राजस्थान में हो जाएंगे.
जिले 19 या17 वास्तविकता में नए 17 ही जिले बनेंगे बाकि जयपुर और जोधपुर को दिशा के अनुसार विभजित कर दिया गया है इसलिय 52 की जगह अब नए जिले 50 (total district in rajasthan 2023) ही होंगे 

3 New Division In Rajasthan List (New Sambhag List) 

राजस्थान राज्य में वर्तमान में 7 संभाग है और माननीय गहलोत सरकार ने तीन नए संभाग की घोषणा और कर दी है इस प्रकार राजस्थान में अंदर 10 संभाग हो जाएंगे नए संभाग के लिस्ट प्रकार है
राजस्थान के 3 नये संभाग नाम –:
पाली 
बाँसवाड़ा
सीकर 

किस संभाग में कौन-कौन से जिले आएंगे, ये घोषणा बाद में-
इन मुख्यालयों के तहत कौन-कौन से जिले काम करेंगे, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.. 



#अधिक जानकारी पाएं-
 
#Relative Post -





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ