ड्रीम11 टीडीएस के नए रूल्स क्या है और क्या आपको ये टीडीएस रिफंड मिलगा तो कैसे मिलगा ? Dream11 New TDS Rule 2023

Dream11 TDS Rule (TDS on Dream11)

आपको पता होगा की ड्रीम 11 जो या सभी fantacy apps पर अब से टीडीएस काटने लगा है दरअशल ये टीडीएस पहले भी कटा जा रहा  था पर अब ये टीडीएस के नए रूल्स क्या है और क्या आपको ये टीडीएस रिफंड मिलगा तो कैसे मिलगा ?

Dream11 TDS Old Rule in Hindi :- 

old tds rules के अनुशार भी सभी ऑनलाइन fantacy Apps जैसे Dream11, Vision11, Myfab11, My11Circle, Myteam11, Real11, जैसे सभी ऑनलाइन लाटरी पर 10000 रुपए से अधिक इनकम पर 30 % टीडीएस कटेगा + Education Cess- 4% इस प्रकार से total 31.2% टीडीएस कटेगा 10000 रुपए या अधिक के कांटेस्ट पर (अंडर सेक्शन 194B ) 

ड्रीम11 Get Bonus 500.  - (Click)

Dream11 New Tds Rules 20023


TDS On NEW Section 194BA (TDS On Gaming) 

गेमिंग के लिए अब से सेपरेट सेक्शन लागु किया गया है ये सेक्शन को हम अब 194BA और TDS ON GAMING के नाम से जानेंगे इस सेक्शन में गेमिंग कंपनियों जैसे dream11 VISION11 जैसी ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली इनकम पर अब से नेट इनकम पर टीडीएस काटा जायेगा



Dream11 New TDS Rule in Hindi (Dream11 TDS News / Dream11 new update)

1 April 2023 के बाद Dream11 पर टीडीएस के रूल बदल गए है जिसमे अब नए टैक्स रूल के अनुशार Total Net Winning Amount पर 30 % टीडीएस withdrawal के समय कटा जायेगा तो डरने के बात नहीं है पहले टीडीएस आपकी Total Winning पर कट रहा था और अब से यह आपकी Total Net Winning पर कटेगा पहले आपको टीडीएस काटने के बाद आपके वॉलेट में बैलेंस आता था अब आपके वॉलेट में पूरा बैलेंस आएगा और जब तक आप उसे इन्वस्ट करोगे कर सकते हो पर अगर आप विथड्राल करोगे तो आपकी Total Net Winning पर 30 % से टीडीएस कट जायेगा बाकि आपको आपके बैंक अकाउंट में बल मिल जायेगा। 

Dream11 New policy 2023-

पहले टीडीएस पूरी अमाउंट पर काट दिया जाता था जिसमे आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू भी रहती है जिससे लोगो को नुकसान होता था और अब ड्रीम11 के इस रूल के अनुशार लोग ज्यादा withdrawal नहीं करेंगे और बैलेंस रहेगा तो रीइन्वेस्ट करेंगे 

How much tax will be deducted in dream11-

नए रूल के अनुशार टोटल विनिंग अमाउंट पर 30 % टीडीएस कटेगा अब नेट विनिंग क्या है ? मान लो टोटल 500 रुपए win किये contest फीस 150 रुपए है और 10 रुपए बोनस अमाउंट use किये 

तो Total Winning =500

Net Entry Fess =150-10=140 Rs.

Total Net Winning= Total Winnings by Contest - Total Net Entry

Total Net Winnings = 500-140=360 Rs.

Tds will be deducted on Withdrawal - 360*30%= 108 Rs.  

अगर इस अमाउंट को आप टुकड़ो में withdrawal करते है तो कैसे टीडीएस चार्जेज करोगे ?

केस-1 500 रुपए में से पहले 200 विथड्रावल किये -

200 - (200*30%) = 140 Credit in Your Bank Account (200 *30%=60 Rs)

केस-2 शेष 300 (500-200) रुपए में से पहले 300 विथड्रावल किये -    

300- (108-60)= 252 Rs Credit in Your Bank Account 


Can I Claim TDS on Dream11

आप बाद में f.y में जब रेतुर्न भरवाए तो इसका टीडीएस रिफंड मिल जायेगा कुछ से  भरे अभी जाने हमसे रेतुर्न भरवाने के लिए कांटेक्ट फॉर्म में रिक्वेस्ट डाले। 


Dream11 tds Certificate

ड्रीम11 आपके पेमेंट के टाइम मेल पर भेज देता है साथ ही आपको अंत में आपकी मेलआईडी पर मिल जायेगा अगर नहीं मिलता है तो आपको helpdesk@dream11.com  मेल करना है और कस्टमरकेयर से बात करने के लिए 1800-572-9878 पर कॉल कर सकते है। 

TDS Official News  - (Click) 

डाउनलोड 

ड्रीम11 Get Bonus 500.  - (Click)

Dream11 Referral Code -  SANJAY1966JK  

MyFab11 (30 Team Free Entry) :- (Click)


    Important Links -


    #Relative Post (अधिक जानकारी पाएं)-

    अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे  Join Our Telegram


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ