नोटबंदी ..2000 हजार रुपये का नोट को बंद कर दिया अब नहीं चलेगा ये नोट banned 2000 note News 2023 in Hindi

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है. हालांकि ये वैध मुद्रा बना रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) बने रहेंगे. यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा.

साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था. 
 2000 note News 2023


2000 का नोट कब बंद होगा 2023 में?

RBI ने इस नोट जो सितम्बर २०२३ तक अपने पास वाले किसी बैंक से ऐसे बदलवा ले एक दिन में 20000 रुपए तक ही चेंज किया जायेगा ये नोट और 23 मई के बाद से ऐसे आप चेंज करवा सकते हो 
RBI Official Notification 2023 Download  Click

Related Link


अधिक जानकारी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल को जॉइंन करे  Join Our Telegram  -

अकाउंटेंट बनना चाहते हो पेज जरूर सब्सक्राइब कर ले - Press Bell icon

Important Links -


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ