Cash Limit & Penalty in Income Tax
( नकद लेनदेन की सीमा और लगने वाले पेनेल्टी )
Cash Transaction limits नियम होते हैं जो व्यवसायों को नियमित रूप से अपने लेनदेन और खातों को देखभाल करने की आवश्यकता होती है। Cash Transaction rule नियम विभिन्न देशों और क्षेत्रों में अलग-अलग होते हैं।
![]() |
Cash Transaction limits in income tax |
भारत में नकद लेनदेन के कुछ मुख्य नियम हैं (Cash Transaction Rules);-
Cash Transaction limits के नियम हमारे देश में बहुत महत्वपूर्ण हैं। नकद लेनदेन से मतलब होता है कि व्यापारी नकद धन का उपयोग करते हुए अपने व्यवसाय के लिए वस्तुओं या सेवाओं की खरीद करते हैं या फिर उन्हें बेचते हैं। इस प्रकार के लेनदेन के लिए भी कुछ नियम होते हैं आये जानते है - Cash Transaction rule in Hindi
Cash Transaction में समय सीमा होती है। भारतीय नियमों के अनुसार, नकद लेनदेन 2 लाख रुपए से अधिक होने पर चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाना चाहिए।.
Cash Transaction के लिए पर्याप्त दस्तावेजों का रखरखाव करना आवश्यक होता है। ये दस्तावेज बिल, रसीद, नकद वाउचर आदि हो सकते हैं।
Cash Transaction को व्यवसाय के खातों में समायोजित किया जाना चाहिए। इससे व्यवसाय के लेखा-जोखा और लेनदेन को ट्रैक करने में मदद मिलती है
Cash Transaction में स्वीकार्य मुद्रा की सीमा होती है। भारतीय नियमों के अनुसार, 2 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन में केवल भारतीय रुपया स्वीकार्य होता है।
धन वसूली के लिए नकद लेनदेन रिकॉर्ड करें: व्यापार के लिए नकद लेनदेन होते हैं, तो धन वसूली के लिए अधिकतम नकद लेनदेन रिकॉर्ड करने की जरूरत होती है। यह आपकी व्यवसाय बैंक खाते में प्रविष्ट होने वाले सभी नकद लेनदेन शामिल होते हुए नकद लेनदेन रिकॉर्डों को एकत्रित करने की सुविधा प्रदान करता है।
Limits on Cash Transactions in Hindi (नकद लेनदेन की सीमा ) :-
Cash Transaction limits (नकद लेनदेन की सीमा ) भारत में नियमित रूप से बदलती रहती है। आये जानते है restriction on cash transactions :-
1). डोनेशन :- Donation के लिए आप एक बार में 2000 रुपए से अधिक देने पर ये डोनेशन इनकम में ऐड हो जायेगा।
2). अधिकतम 10,000 रुपये का नकद लेनदेन रिपोर्ट करने की आवश्यकता होती है, जो निजी व्यक्तियों द्वारा निर्धारित किए गए हैं। यह नियम सभी व्यापारियों के लिए लागू नहीं होता है।
Cash Transaction limits के लिए निजी व्यक्तियों के लिए 2 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर प्रतिबंध होता है।
3). Cash Sales Limits in Hindi :-
* Cash Sales limit under gst in Hindi - वैसे तो Cash Sales कॅश सेल्स की GST में कोई लिमिट निर्धारित नहीं है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सेक्शन 269ST ( income tax act 1961) में इसकी लिमिट है आये जानते है ये सेक्शन Cash Sales Limits के लिए क्या कहता है किसी कंपनी /फर्म को 1 दिन में 2 लाख रुपए से अधिक किसी सिंगल person या कंपनी /फर्म को sales नहीं करना है -
* Condition 1 - एक बिल 4 रुपए का बना दिया है अब उस बिल के अगेंस्ट 1 में 1 लाख और सेकंड दिन 2 लाख और तीसरे दिन 1 लाख रूपये आये है वैसे तो इस कंडीशन में आपको 2 लाख से काम ही मिले है परन्तु वास्तविक में आपका Sales इन्वोइस 2 से अधिक का हुआ है इस कंडीशन में आपको सेक्शन 269ST ( income tax act 1961) के तहत पेनलटी चार्ज की जायगी
* Condition 2 - एक बिल जो 10 लाख का है और अब उस बिल के अगेंस्ट 7 लाख रुपए बैंक ट्रांसक्शन से मिले और बाकि के 3 लाख आपको कॅश दे रहा है तो इस कंडीशन में भी आपको पेनलटी देना होगा क्युकी यहाँ आपको 3 लाख Cash Received हो रहे है आप एक दिन में 2 लाख से काम cash transaction कर सकते हो
4). Cash Limit in Loan:-
किसी भी बैंक या किसी भी व्यक्ति से 20,000 रुपए से अधिक cash लोन नहीं ले सकते हो लेते हो और ऐसे अपनी बुक्स में दीखते हो तो इसमें पर भी आपको सेक्शन 269ST ( income tax act 1961) के तहत पेनलटी चार्ज की जायगी
5). Cash expenses limit for one Day:-
cash expenses के लिए section 40a(3) of the income tax act 1961 है जिसमे एक दिन में cash खर्च के लिए लिमिट 10,000 रुपए है इससे अधिक होने पर 100 % अमाउंट को इनकम में जोड़ कर इनके ऊपर टैक्स लगाया जायेगा।
6). Cash Limit for Premium in Hindi-:-
प्रीमियम का भुगतान नकद मेंअधिकतम सीमा 50000 रुपए तक किया जा सकता है।
7). Advance Payment to Employee in Cash -
किसी भी एम्प्लोयी को अगर एडवांस पेमेंट कॅश में किया जा रहा है तो इसकी लिमिट 10000 तक की है ऐसे अधिक आप बैंक ट्रांसक्शन से कर सकते हो।
8). Cash Deposit Limits in Saving Bank Accounts in Hindi-
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार सेविंग बैंक खातों में नकद जमा लिमिट है। अधिकतम नकद जमा सीमा प्रतिदिन ₹1 लाख होती है। यदि कोई व्यक्ति इस सीमा से अधिक नकद जमा करना चाहता है, तो उसे अपने बैंक शाखा के बैंक मैनेजर से संपर्क करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि, यदि आप नकद जमा या निकासी करते समय एक बार में ₹50,000 या उससे अधिक के नोट इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पैन कार्ड की संख्या भरनी होगी।
इसके आलावा आपको एक बार में 2 लाख रुपए या अधिक जमा नहीं करवाना है और एक फाइनेंसियल ईयर में टोटल 20 लाख रुपए से अधिक जमा नहीं कर सकते हो, इसके बाद उस पर टीडीएस कटा जायेगा।
9). Cash Deposit limits for Current Bank Accounts in Hindi: -
करंट खाते विशेष रूप से व्यापार उद्योग और व्यापारियों के लिए उपयुक्त होते हैं जो अपने बिज़नेस ऑपरेशन के लिए नकद राशि जमा करते हैं। इसलिए करंट खातों में नकद जमा की अधिक लिमिट होने से व्यवहारिक लाभ होता है।
10). Cash Payment Limit for Credit Card :-
क्रेडिट कार्ड के केस में आप 2 लाख रुपए से अधिक का ट्रांसक्शन नहीं कर सकते हो
11). Cash Withdrawal Limit in a Year :-
टोटल 20 लाख रुपए से अधिक निकलवाने पर टीडीएस कटा जायेगा सेक्शन 194N
12). Cash Withdrawal Limit from Bank :-
अगर आप आईटी र (ITR filed ) करते हो तो आपको 1 करोड़ से अधिक withdrawal करने पर 2 % टीडीएस चार्ज किया जायेगा और अगर आप आईटी र (ITR filed ) नहीं करते हो तो इसके लिए 20 लाख से अधिक नगद withdrawal करने पर 2 % टीडीएस कटेगा।
13). Cash Transfer Limit in Dollar (Currency) :-
अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हो तो आप लगभग 25,000 डॉलर तक अपने पास रख सकते हो और ये बचता है तो 180 दिन के अंदर रेतुर्न या एक्सचेंज करनवाने की जरूरत है
14). Cash Paid for Immovable Assets :-
Immovable purchase के लिए 20000 रुपए और इससे अधिक का पेमेंट करते है
15). Cash balance limit in balance sheet :-
वैसे तो इसके लिए कोई लिमिट नहीं है पर आपको जो ट्रांसक्शन हुए है वही कॅश रखना है अचानक से अधिक cash balance और अचानक से पीछे साल से काम cash नहीं है तो उसका प्रॉपर रीज़न होना चाहिए।
16). Cash balance limit at home :-
इसका भी कोई प्रावधान नहीं है पर अगर छापेमारी होती है तो इस कॅश के रिसोर्स बताना होगा और cash balance को अपने अपनी रिपोर्ट में शो किया है तो वो मेंशन करना होगा।
Penalty on Cash :-
अगर आप कॅश लिमिट के आधार पर नहीं करते हो तो इस पर 100% पेनलटी चार्ज की जाती है और अगर ये कोई खर्चा बुक किया है तो वो भी 100 % पेनल्टी और टैक्स भी इसलिय कोई भी कॅश ट्रांसक्शन करे पहले उसकी लिमिट जान ले।
Maximum Cash withdrawal :-
भारत में नकद निकासी की सीमा अलग-अलग बैंकों द्वारा निर्धारित की जाती है। नीचे कुछ भारतीय बैंकों के द्वारा निर्धारित नकद निकासी की सीमाएं हैं:
ध्यान रखें कि ये सीमाएं बैंक द्वारा निर्धारित की गई हैं और अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग हो सकती हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: एसबीआई द्वारा निर्धारित नकद निकासी की सीमा निम्नलिखित है:
- सोमवार से शनिवार तक: रुपये 25,000 प्रति दिन
- रविवार: रुपये 50,000 प्रति दिन
पंजाब नेशनल बैंक: पीएनबी द्वारा निर्धारित नकद निकासी की सीमा निम्नलिखित है:
- सोमवार से शनिवार तक: रुपये 25,000 प्रति दिन
- रविवार: रुपये 50,000 प्रति दिन
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड: एचडीएफसी द्वारा निर्धारित नकद निकासी की सीमा निम्नलिखित है:
- सोमवार से शनिवार तक: रुपये 20,000 प्रति दिन
- रविवार: रुपये 10,000 प्रति दिन
0 टिप्पणियाँ